Home खेल समाचार मयंक यादव हुए IPL 2025 से बाहर, रिप्लेसमेंट के तौर पर इस...

मयंक यादव हुए IPL 2025 से बाहर, रिप्लेसमेंट के तौर पर इस खिलाड़ी को किया गया टीम में शामिल

4
0

Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : PTI
मयंक यादव

एक हफ्ते के विराम के बाद IPL 2025 फिर से शुरू होने के लिए तैयार है। टूर्नामेंट की शुरुआत 17 मई से होगी। इस बीच लीग के शुरू होने से पहले पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ा झटका लगा है। दोनों टीमों के एक-एक स्टार तेज गेंदबाज चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। दरअसल लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विलियम ओ रूर्की को टीम में शामिल किया गया है।

 आईपीएल 2025 में इतने ही मैच खेल पाए मयंक

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मयंक यादव पीठ की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं। उनके चोटिल होने से लखनऊ की टीम को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि मयंक पिछले साल भी सिर्फ 4 मैच खेलने के बाद चोट होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इसके बाद मौजूदा सीजन में भी चोट के कारण वह शुरुआत के 9 मुकाबले नहीं खेल पाए। पिछले दो मैचों में उन्हें खेलने का मौका मिला था लेकिन अब चोट लगने की वजह से वह फिर से टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह विलियम ओ रूर्की को 3 करोड़ में टीम में शामिल किया गया है।

पंजाब किंग्स को भी लगा बड़ा झटका

पंजाब किंग्स की बात करें तो उनके तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह न्यूजीलैंड के ही तेज गेंदबाज काइल जैमिसन को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। जैमिसन इससे पहले पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे थे। वहां वह क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम का हिस्सा थे। लेकिन अब उन्होंने भी PSL छोड़कर IPL में खेलने का फैसला किया। जैमिसन की चार साल बाद आईपीएल में वापसी हो रही है। उन्हें 2 करोड़ में टीम के साथ जोड़ा गया है।

गुजरात टाइटंस की टीम में भी हुई नए खिलाड़ी की एंट्री

प्लेऑफ के लिए सबसे मजबूत दावेदारों में से एक गुजरात टाइटंस की टीम में भी एक नए खिलाड़ी की एंट्री हुई है। दरअसल टीम के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर लीग स्टेज के मुकाबलों के बाद उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में प्लेऑफ के लिए गुजरात ने श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस को टीम में शामिल किया है। उन्हें 75 लाख रुपये में साइन किया गया है।

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV