Home test मच्छरों से पाना है छुटकारा तो गार्डन में लगाएं ये पौधे, जानिए...

मच्छरों से पाना है छुटकारा तो गार्डन में लगाएं ये पौधे, जानिए इनकी खासियत

2
0

Source :- NEWS18

02

गेंदा फूलों- आप गार्डन में गेंदा फूलों के पौधे लगा सकते हैं, जो आपके गार्डन की शोभा बढ़ाएगी और इसके फूल, पूजा पाठ में भी काम आएंगे. साथ ही मच्छरों से छुटकारा मिल जाएगा. गेंदे के फूल की गंध से भी मच्छर और दूसरे कीट-पतंगे दूर रहते हैं. इस पौधे से आने वाली गंध पाइरेथ्रम, सैपोनिन, स्कोपोलेटिन, कैडिनोल और अन्य तत्वों से मिलकर बनती है, जो मच्छरों को आपके घर से दूर रखती है.

SOURCE : NEWS 18