Home मनोरंजन समाचार भूमि पेडनेकर संग इमरान खान करेंगे बॉलीवुड कमबैक? एक्ट्रेस ने दिया जवाब

भूमि पेडनेकर संग इमरान खान करेंगे बॉलीवुड कमबैक? एक्ट्रेस ने दिया जवाब

4
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/04/23/1200x900/BHUMI_IMRAN_1745375253566_1745375258904.png

बॉलीवुड एक्टर इमरान खान को लेकर चर्चा है कि वो करीब 10 साल बाद फिल्मों में कमबैक करने जा रहे हैं। इमरान खान के कमबैक को लेकर खबर है कि वो वो भूमि पेडनेकर के साथ अपना बॉलीवुड कमबैक करने जा रहे हैं। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने खुद इस बात का जवाब दिया है। भूमि ने सीधेतौर पर कुछ नहीं कहा है। उन्होंने कहा कि मैं तब तक उस बारे में बात नहीं जब तक उसका आधिकारिक ऐलान ना हो जाए।

इमरान के कमबैक पर भूमि का जवाब

भूमि पेडनेकर जल्द ही नेटफ्लिक्स के शो द रॉयल्स में नजर आएंगी। शो के ट्रेलर लॉन्च पर भूमि पेडनेकर ने इमरान खान के कमबैक को लेकर जवाब दिया। जवाब में उन्होंने कहा, “जब तक आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं हो जाता, मैं किसी भी चीज के बारे में नहीं बोलती।” भूमि के इस जवाब से सोशल मीडिया यूजर्स कंफ्यूजन में हैं।

क्यों हो रही इमरान के कमबैक की चर्चा

दरअसल, फिल्म जर्नलिस्ट राहुल राउत ने अपने एक्स हैंडल पर एक क्लैपबर्ड की तस्वीर शेयर की थी। इस क्लैपबोर्ड पर इमरान खान का नाम नजर आ रहा है। तस्वीर को शेयर करने के साथ ही राहुल ने लिखा था- एक दशक के बाद फिल्मों में वापसी करते हुए इमरान खान ने आज मुंबई में अपनी कमबैक फिल्म की शूटिंग आधिकारिक रूप से शुरू कर दी है…। पोस्ट में दावा किया गया कि यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी जिसमें भूमि पेडनेकर भी नजर आएंगी।

क्लैपबोर्ड में फिल्म के डायरेक्टर के नाम के साथ दानिश असलम का नाम नजर आ रहा है। बता दें, इमरान खान पहले भी दानिश असलम के साथ काम कर चुके हैं। इमरान खान और दानिश असलम ने साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म ब्रेक के बाद में साथ में काम किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान खान की आनेवाली फिल्म 2026 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जा सकती है। हालांकि, इस फिल्म को लेकर अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN