Home विश्व समाचार भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान में अटैक, JUI नेता अब्दुल्ला समेत...

भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान में अटैक, JUI नेता अब्दुल्ला समेत 3 की मौत

3
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज की रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2025 में आतंकवादी हमलों की संख्या 100 से अधिक पहुंच गई, जो नवंबर 2014 के बाद सबसे अधिक है।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 06:03 AM
share Share
Follow Us on
भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान में अटैक, JUI नेता अब्दुल्ला समेत 3 की मौत

पहलगाम हमले के बाद भारत के साथ बिगड़े संबंधों के बीच पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत के कलात जिले में गुरुवार को एक निजी वाहन के लैंडमाइन पर चढ़ जाने से हुए विस्फोट में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (JUI) के नेता अब्दुल्ला समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। यह जानकारी प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने दी। प्रवक्ता रिंद ने बताया कि यह घटना चोरी बुर कपुटो क्षेत्र में हुई, जहां वाहन लैंडमाइन पर चढ़ गया। उन्होंने कहा, “लैवीज फोर्स मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य किया गया।”

मृतकों में JUI नेता और वार्ड काउंसलर अब्दुल्ला भी शामिल हैं। घायलों को कलात के जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में हाल के महीनों में आतंकी हमलों में तेजी आई है। इससे पहले 15 अप्रैल को मस्तुंग जिले में बलूचिस्तान कॉन्स्टैबुलरी के वाहन को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में तीन पुलिसकर्मी शहीद हुए थे और 16 से अधिक घायल हुए थे।

पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज की रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2025 में आतंकवादी हमलों की संख्या 100 से अधिक पहुंच गई, जो नवंबर 2014 के बाद सबसे अधिक है। वैश्विक आतंकवाद सूचकांक 2025 (Global Terrorism Index) में पाकिस्तान को दूसरा स्थान मिला है। वर्ष भर में आतंकवादी हमलों में मृतकों की संख्या 1,081 रही, जो पिछले वर्ष की तुलना में 45% अधिक है।

सरकार की प्रतिक्रिया

प्रवक्ता शाहिद रिंद ने कहा, “यह एक आतंकवादी कृत्य है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। कानून-व्यवस्था की स्थिति को हर हाल में सुनिश्चित किया जाएगा।”

SOURCE : LIVE HINDUSTAN