Home Latest news ताज़ा खबर भारत की सरहद से कितनी दूर है पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद?

भारत की सरहद से कितनी दूर है पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद?

4
0

Source :- Khabar Indiatv

Image Source : PTI
भारत सीमा से इस्लामाबाद की दूरी

जब से भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले की जवाबी कार्यवाही में पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया है, तब से पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है। भारतीय सेना लगातार पाकिस्तान की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर रही है और पाकिस्तान को अच्छा सबक सिखा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत ने पाकिस्तान के कई बड़े शहरों पर हमला किया है। आइए जानते हैं कि ये शहर भारत की सरहद से कितनी दूरी पर हैं।

पाकिस्तान की राजधानी की दूरी

क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद भारत की सरहद से कितनी दूर है? इस्लामाबाद में पाकिस्तान का संसद भवन, सुप्रीम कोर्ट, राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री कार्यालय है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान का दिल कहे जाने वाले इस्लामाबाद पर हमला कर पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया है। इस्लामाबाद वाघा-अटारी बॉर्डर से 250 किलोमीटर और कश्मीर से लगभग 200 किलोमीटर की दूरी पर है।

कितनी दूर है कराची-सियालकोट?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कराची पाकिस्तान के सिंध प्रांत की राजधानी है। कराची भारत के बॉर्डर से लगभग 350 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। वहीं, सियालकोट दिल्ली से 513 किलोमीटर, अमृतसर से 100 किलोमीटर और जम्मू से सिर्फ 47 किलोमीटर दूर है। आपको बता दें कि सियालकोट पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित है।

पेशावर और रावलपिंडी की दूरी

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई बड़े शहरों पर हमला किया है। आपको बता दें कि पेशावर वाघा-अटारी बॉर्डर से 340 किलोमीटर और जम्मू-कश्मीर से 150 किलोमीटर दूर है। इसके अलावा रावलपिंडी एलओसी से 120 किलोमीटर और वाघा-अटारी बॉर्डर से 250 किलोमीटर दूर है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रावलपिंडी में पाकिस्तान की सेना का मुख्यालय है।

पाकिस्तान के इन शहरों की दूरी भारतीय सीमा से चाहे कितनी भी दूर हो, भारतीय सेना पाकिस्तान के नापाक मंसूबों पर पानी फेरने के लिए न केवल इस दूरी को तय कर रही है बल्कि पाकिस्तान को अच्छा सबक भी सिखा रही है।

Latest India News

SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS