Source :- NEWS18
Last Updated:April 23, 2025, 18:23 IST
आमिर खान इन दिनों अपनी अफिल्म सितारे जमीं पर में बिजी हैं और इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने बॉलीवुड के गिरते ग्राफ पर चर्चा की है.
हाइलाइट्स
- ‘सितारे जमीं पर’ में अगली बार दिखाई देंगे आमिर खान
- आमिर खान ने बताया, बॉलीवुड में सुधार की गुंजाइश है
- अभिनेता ने कहा, अलग तरह का कंटेंट देखना चाहते हैं दर्शक
नई दिल्लीः हिंदी सिनेमा या कहें बॉलीवुड हाल के सालों में एक बुरे दौर से गुजर रहा है, जहां बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्मों की तुलना में ज्यादा फ्लॉप फिल्में आ रही हैं. अब सलमान और आमिर खान जैसे कई बड़े स्टार भी हिट को तरस रहे हैं. रीजनल फिल्मों की तुलना में, हिंदी फिल्में हाल के समय में बॉक्स ऑफिस नंबर और सिनेमा में दर्शकों की संख्या के मामले में अपनी छाप छोड़ने में विफल रही हैं. वहीं दूसरी इंडस्ट्री फिर चाहे वो मललायम हो या तमिल, तेलुगू हो या फिर कन्नड़, वहां की कहानियां अच्छा परफॉर्म कर रही हैं. इस स्थिति को स्वीकार करते हुए, आमिर खान ने कहा कि हिंदी फिल्में अन्य फिल्म इंडस्ट्री के बराबर ही हैं, हालांकि इसमें सुधार की गुंजाइश है.
बॉलीवुड को दूसरी इंडस्ट्री से सीखना चाहिए
हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में, आमिर ने कहा, ‘मैं यह नहीं कह रहा हूं कि हम बेहतर फिल्म निर्माता नहीं हो सकते. निश्चित रूप से, मुझे लगता है कि फिल्म निर्माताओं के रूप में हमारे लिए सुधार करने और अलग- अलग इंडस्ट्री से सीखने की बहुत गुंजाइश है. ऐसा कहने के बाद, उनसे पूछा गया कि क्या देश भर में फिल्म निर्माण की क्वालिटी में कोई अंतर है?’
आमिर ने कहा, 2000 सन के बाद बदल गए दर्शक
इस पर जबाव देते हुए उन्होंने कहा, ‘अगर आप 70 और 80 के दशक की बात करें तो हम जो फिल्में बना रहे हैं उनकी क्वालिटी पर गौर करें. जब मैं 1988 में आया था, तो मेरे हिसाब से उस समय बनने वाली फिल्मों की संख्या बहुत कम थी. तब से, अगर आप मुझसे पूछें तो हमने सुधार किया है. 90 के दशक के बाद, जब 2000 आया, तो दर्शक बदल गए. वे बहुत अधिक खुले हुए हैं और अलग तरह के कंटेंट को देखना चाहते हैं.’
बॉलीवुड के खस्ताहाल को कैसे दुरुस्त कर सकते?
वहीं जब उनसे पूछा गया कि मौजूदा हाल में बॉलीवुड को बेहतर बनाने के लिए वे क्या कर सकते हैं, तो आमिर ने कहा, ‘मैं बस वही करना चाहता हूं जो मैं कर रहा हूं और उन कहानियों को बताना चाहता हूं जिन पर मुझे विश्वास है. यही मैं करना जानता हूं. मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो अपने बारे में कोई बड़ी राय रखता हो कि मैं चीजों को बदल सकता हूं. मैंने कभी अपने बारे में ऐसी राय नहीं रखी. फिल्म बनाना बहुत मुश्किल है और मैं एक फिल्म ही अच्छे से बना लूं वो ही बहुत बड़ी बात है.’ बात अगर वर्कफ्रंट को लेकर करें तो आमिर खान अगली बार जेनेलिया डिसूजा के साथ सितारे जमीन पर में नजर आएंगे.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18