Home मनोरंजन समाचार ‘बुढ़िया का रोल नहीं करूंगी’, धर्मेंद्र संग रोमांस कर चुकीं एक्ट्रेस, राजेश...

‘बुढ़िया का रोल नहीं करूंगी’, धर्मेंद्र संग रोमांस कर चुकीं एक्ट्रेस, राजेश खन

5
0

Source :- NEWS18

नई दिल्ली. राजेश खन्ना, देवानंद और संजीव कुमार जैसे दिग्गज के साथ नजर आ चुकीं मुमताज 70 के दशक में मेकर्स की पहली पसंद बनी हुई थी. वह पहली एक्ट्रेस थीं, जो बिंदाज बोलती थीं कि शम्मी कपूर को पसंद किया करती थीं.एक वक्त के बाद उन्होंने शादी कर एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया था. लेकिन सालों बाद अब वह सोशल मीडिया पर एक्टिव तो हैं, लेकिन वापसी नहीं करना चाहतीं. आखिर क्यों?

मुमताज ने भले ही अपने करियर में हर तरह के रोल निभाए हों, वह हिट की गारंटी भी मानी जाती थीं. लेकिन एक समय में कोई उनके साथ काम करने को तैयार नहीं था. दिलीप कुमार की फिल्म राम और श्याम से एक्ट्रेस को बड़ी पहचान मिली थी.इसके बाद तो उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह जिस फिल्म में होती थीं, वह फिल्म हिट हो जाती थीं. कई फिल्में तो उन्होंने अकेले अपने दम पर हिट कराई हैं.

‘मैं प्रेग्नेंट थी और वो किसी दूसरी औरत के साथ…’, शशि कपूर की हीरोइन, देवानंद-राजेश खन्ना संग दे चुकीं ब्लॉकबस्टर

दिलीप कुमार की फिल्म से मिली थी पहचान
यूं तो मुमताज इंडस्ट्री में अपनी जगह बना चुकी थीं, लेकिन बड़ा नाम वह साल 1987 में आई फिल्म ‘राम और श्याम’ के बाद बन पाई थीं. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने दिलीप कुमार के साथ काम किया था. यही वो फिल्म थी जब एक्ट्रेस मेकर्स के साथ-साथ दर्शकों का दिल जीतने में भी कामयाब रही थी. इससे पहले क्योंकि वह बी ग्रेड फिल्मों में काम कर चुकीं थीं, इसलिए उनके साथ कोई बड़ा स्टार काम नहीं करना चाहता था.

बुड्डी के रोल नहीं निभाना चाहती एक्ट्रेस
मुमताज ने करियर के पीक पर शादी कर एक्टिंग को अलविदा कह दिया था. अब जैसे पद्मिनी कोल्हापुरे और जीनत अमान ने कमबैक कर लिया है, ठीक उसी तरह मुमताज के कमबैक फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन बॉलीवुड कमबैक में बुजुर्गों के रोल करने से मुमताज ने साफ मना कर दिया. उन्होंने कहा, ‘मैं फिल्मों में अभी… देखिए, मैं बुढ़िया-वुढ़िया का रोल करने वाली नहीं हूं. और जैसी मैं लगती हूं, वैसा रोल ऑफर हुआ नहीं है. जब होगा तब सोचूंगी, उन्होंने इंस्टेंट बॉलीवुड के कमबैक के बारे में पूछने पर ये जवाब दिया है. उनका कहना है कि वह अपने लुक्स के हिसाब का रोल करना चाहती हैं.

बता दें कि खिलौना और’आप की कसम’जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि वह किस तरह के रोल चाहती हैं.उन्होंने कहा, मुझे वैसे ऑफर नहीं आए जैसे मुझे चाहिए, मैं किसी की मां का रोल करने वाली नहीं हूं. गौरतलब है कि मुमताज ने करियर में राजेश खन्ना ,धर्मेंद्र, शम्मी कपूर ,देव आनंद ,संजीव कुमार, राजेंद्र कुमार, मनोज कुमार और फिरोज खान जैसे स्टार्स के साथ काम किया है. लेकिन राजेश खन्ना के लिए तो वह लकी साबित हुई थीं, उन्होंने सबसे ज्यादा हिट उन्हीं के साथ दी थी. वह राजेश खन्ना का दाहिना हाथ कहलाती थीं.

SOURCE : NEWS18