Home राष्ट्रीय समाचार बिलावल भुट्टो ने सिंधु नदी और भारत को लेकर ऐसा क्या कहा...

बिलावल भुट्टो ने सिंधु नदी और भारत को लेकर ऐसा क्या कहा जिस पर केंद्रीय मंत्रियों ने दिए कड़े बयान

6
0

Source :- BBC INDIA

हरदीप सिंह पुरी, बिलावल भुट्टो और हिमंत बिस्वा सरमा

इमेज स्रोत, Getty Images

46 मिनट पहले

पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने भारत और सिंधु नदी को लेकर एक बयान दिया है. इस बयान पर भारत में कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.

बिलावल भुट्टो बीते शुक्रवार को एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे. यह रैली सिंध प्रांत के सुक्खर में आयोजित हुई.

इस दौरान बिलावल भुट्टो ने भारत का ज़िक्र करते हुए कहा कि ‘या तो सिंधु नदी से हमारा पानी बहेगा या उनका ख़ून बहेगा.’

बिलावल भुट्टो के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल समेत कई बड़े नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि बिलावल भुट्टो का बयान बेवकूफ़ी भरा है. ऐसे बयानों को सम्मान नहीं देना चाहिए. वहीं सीआर पाटिल ने कहा कि हम ‘ऐसी धमकी से नहीं डरते हैं.’

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

बिलावल भुट्टो ने क्या कहा?

बिलावल भुट्टो ज़रदारी

इमेज स्रोत, PPP Media

बिलावल भुट्टो ने सुक्खर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने एक बार फिर सिंधु नदी पर हमला किया है.

उन्होंने कहा कि कश्मीर में एक चरमपंथी हमला हुआ है, जिसका इल्ज़ाम पाकिस्तान पर लगाया जा रहा है.

बिलावल भुट्टो ने पीएम मोदी को निशाना बनाते हुए कहा, “भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कमज़ोरी छिपाने के लिए झूठे आरोप लगाए हैं.”

बिलावल भुट्टो ने कहा, “मैं भारत से ये कहना चाहूंगा कि सिंधु नदी हमारी है और हमारी ही रहेगी. या तो इस नदी से हमारा पानी बहेगा या उनका ख़ून. ये संभव नहीं है कि एक दिन आप ये कहें कि सिंधु जल संधि आपको मंज़ूर नहीं है.”

उन्होंने कहा, “ना तो इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मंज़ूर किया जाएगा और ना ही पाकिस्तान में.”

बिलावल भुट्टो ने यह भी कहा कि उन्होंने जिस तरह से सिंधु नदी के लिए पाकिस्तान में आवाज़ उठाई है और सरकार को इस बात पर राज़ी किया है कि अब नई नहरें नहीं बनाई जाएंगी, उसी तरह वे आगे भी संघर्ष करते रहेंगे.

भुट्टो ने कहा, “पाकिस्तानी लोग बहादुर हैं और हम भारत के ख़िलाफ़ मज़बूती से खड़े रहेंगे. हमारी सेना सीमा पर मुंहतोड़ जवाब देगी.”

भारत में तीखी प्रतिक्रिया

हिमंत बिस्वा सरमा

इमेज स्रोत, ANI

बिलावल भुट्टो ज़रदारी के इस बयान पर भारत में केंद्रीय मंत्रियों समेत बीजेपी के कई बड़े नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है.

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, “मैंने उनका बयान सुना, उन्होंने कहा कि पानी नहीं मिलेगा तो ख़ून बहेगा, उनको बोलो कहीं जाकर छलांग मार लें. पानी नहीं मिलेगा तो छलांग भी कहां मारेंगे?”

उन्होंने कहा कि ऐसे बयान बेवकूफ़ी भरे हैं और इन्हें सम्मान देने की ज़रूरत नहीं है.

वहीं केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने कहा कि बिलावल भुट्टो को पाकिस्तान का इतिहास याद रखना चाहिए.

उन्होंने कहा, “ऐसी बहुत सारी गीदड़ धमकी हमने सुनी है, बहुत सालों से सुनी है. पाकिस्तान के बिलावल भुट्टो शायद इतिहास भूल गए हैं. उन्हें इतिहास पढ़ने के लिए बोलिए कि एक बार भारत ने पाकिस्तान के टुकड़े किए हैं.”

सुकांता मजूमदार ने कहा, “भारत की ताक़त क्या है और पाकिस्तान की ताक़त क्या है, जो लोग जानकार हैं उनको पता है. इसलिए ज़्यादा उछल-कूद करने की ज़रूरत नहीं है.”

असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने भी भुट्टो के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बिलावल भुट्टो को ‘एक अयोग्य पुत्र’ कहते हुए कहा कि बिलावल भुट्टो ने जो रास्ता चुना है उससे केवल अपमान ही मिलने वाला है.

हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर लिखा, “पाकिस्तान का विश्वासघात करने का एक लंबा और ख़ूनी इतिहास रहा है. इसकी वजह से बिलावल भुट्टो के दादा और मां की जान गई.”

उन्होंने लिखा, “यह एक त्रासदी है कि आज एक अयोग्य बेटा इस तरह से बोल रहा है और उनके बलिदान का अपमान कर रहा है.”

हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि भारत ‘आतंकवाद’ को ख़त्म करके रहेगा, चाहे वह दुनिया के किसी भी कोने पर हो.

उन्होंने कहा, “यह बात बिल्कुल स्पष्ट होनी चाहिए है कि जब बात अपने सम्मान और अपने लोगों की सुरक्षा की हो तो भारत को निर्णायक बदला लेने से कोई भी नहीं रोक सकता.”

“भारत आतंकवाद और आतंकी ढांचे को नष्ट करेगा, चाहे वह दुनिया के किसी भी कोने पर हो.”

हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा. सिंधु का पानी हमारा है और यह निर्विवाद रूप से हमारा रहेगा.”

‘ख़ून और पानी एकसाथ नहीं बह सकता’

सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती

इमेज स्रोत, ANI

उधर, अजमेर में ऑल इंडिया सूफ़ी सज्जादनशीं काउंसिल के चेयरमैन सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने भी बिलावल भुट्टो के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि ‘अगर ख़ून बहेगा तो उन आतंकवादियों का बहेगा, जिन्हें पाकिस्तान में पाला पोसा गया.’

उन्होंने कहा, “यह पाकिस्तान और उनके हुक्मरानों की बौख़लाहट है. उनको मालूम है कि अब हिंदुस्तान उन्हें किस तरह से जवाब देगा, उनको सबक सिखाएगा.”

बिलावल भुट्टो के बयान पर सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा, “ख़ून और पानी एकसाथ नहीं बह सकता. पानी को हिंदुस्तान ने रोक दिया है. और अगर ख़ून बहेगा तो बिलावल भुट्टो साहब उन आतंकवादियों का बहेगा जिनको आपने पाल पोस कर अपने मुल्क में बड़ा किया है.”

उन्होंने कहा, “आपने (भुट्टो) कहा है कि पाकिस्तान का इससे कोई लेना-देना नहीं है, तो यह सरासर झूठ है. ये पहले से ही साबित हो चुका है कि पाकिस्तान आतंकवाद और आतंकवादियों के लिए सबसे सुरक्षित मुल्क है.”

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

SOURCE : BBC NEWS