Home test बिना अंडे वाला यह प्रोटीन हेयर मास्क दे बालों को गजब की...

बिना अंडे वाला यह प्रोटीन हेयर मास्क दे बालों को गजब की चमक, इस तरह बनाएं

2
0

Source :- NEWS18

Homemade Protein Hair Mask Without Egg: हर कोई चाहता है कि उसके बाल रेशमी, चमकदार और मजबूत दिखें. लेकिन बदलती लाइफस्टाइल, प्रदूषण और गलत खानपान के कारण बालों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है. खासकर जब बाल ड्राय, बेजान और फ्रिज़ी हो जाते हैं, तो उन्हें तुरंत प्रोटीन ट्रीटमेंट की जरूरत होती है. आमतौर पर हेयर प्रोटीन मास्क में अंडा इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इसकी स्मेल और चिपचिपेपन के कारण कई लोग इससे बचते हैं. ऐसे में एक ऐसा बिना अंडे वाला प्रोटीन हेयर मास्क, जो बालों को पहली वॉश में ही शाइनी बना दे, किसी वरदान से कम नहीं. यहां हम आपको एक नेचुरल, आसान और घर पर बनने वाला प्रोटीन हेयर मास्क बताने जा रहे हैं, जो पूरी तरह अंडे से मुक्त है और फिर भी बालों में जान डाल देता है.

बिना अंडे वाला प्रोटीन हेयर मास्क बनाने की विधि(How To Make Homemade protein hair mask without egg)-

  1. एवोकाडो-नारियल दूध मास्क (Avocado-Coconut Milk Mask)
    एवोकाडो विटामिन्स से भरपूर होता है जबकि नारियल का दूध प्रोटीन का अच्छा स्रोत है. दोनों मिलकर बालों में कोलेजन उत्पादन बढ़ाते हैं, जिससे बाल तेजी से बढ़ते हैं और मजबूत होते हैं. आप इस मास्क में जैतून का तेल भी मिला सकते हैं, जो बालों को गहराई से कंडीशन करता है.

बनाने का तरीका: एक पका हुआ एवोकाडो लें और उसे अच्छी तरह मैश कर लें. इसमें 2 टेबलस्पून नारियल दूध और 1 टीस्पून जैतून का तेल (वैकल्पिक) मिलाएं. अच्छी तरह मिक्स करके गाढ़ा पेस्ट बना लें.इसे बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं. 30 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर शैम्पू और कंडीशनर से बाल धो लें.

  1. केला-एवोकाडो मास्क (Banana-Avocado Mask)
    केले में पोटैशियम, नेचुरल ऑयल्स और विटामिन होते हैं जो स्कैल्प को पोषण देते हैं. वहीं, एवोकाडो में ओमेगा-3 फैटी एसिड्स बालों की क्वालिटी और टेक्सचर सुधारते हैं.

बनाने का तरीका: एक पका हुआ केला और एक एवोकाडो मैश करें. इसमें अपनी पसंद का 1 टेबलस्पून हेयर ऑयल मिलाएं. मिश्रण को बालों में लगाएं और 20 से 30 मिनट के लिए छोड़ दें. बाद में शैम्पू से धो लें.

  1. नारियल दूध (Coconut Milk)
    नारियल दूध में फैटी एसिड्स और विटामिन होते हैं, जो बालों को नमी देते हैं और डैंड्रफ से भी बचाते हैं. यह बालों के डैमेज्ड प्रोटीन की कमी भी पूरी करता है.

बनाने का तरीका: टेबलस्पून नारियल दूध लें और हल्की आंच पर गरम करें. ध्यान रखें कि यह बहुत गर्म न हो. इसे स्कैल्प में अच्छी तरह से मसाज करें और बालों पर जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं. बालों को तौलिये से लपेटकर पूरी रात के लिए छोड़ दें. अगली सुबह शैम्पू और कंडीशनर से धो लें.

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में आसान नहीं बालों को लंबा, घना और मजबूत बनाना, काम आएगी ये जादुई पत्ती, जानें इसके 5 घरेलू उपाय

  1. जिलेटिन-एप्पल साइडर विनेगर मास्क (Gelatin-Apple Cider Vinegar Mask)
    जिलेटिन में केराटिन होता है, जो बालों को जोड़ता और मजबूत बनाता है.

बनाने का तरीका: मिलीलीटर पानी लें और उसमें पाउडर जिलेटिन डालें. इसे लगातार फेंटते रहें ताकि गांठें न बनें. मिश्रण को 5 से 10 मिनट तक गर्म करें. ठंडा होने पर इसमें सेब का सिरका मिलाएं. यह ध्यान रखें कि मिश्रण ठंडा हो तब बालों पर लगाएं. अगर आपके बाल रूखे हैं तो पानी की जगह नारियल दूध इस्तेमाल करें. बेहतर चमक के लिए पुदीना या रोज़मेरी भी मिला सकते हैं.

बिना अंडे वाले ये मास्क क्यों खास हैं?
-अंडे से एलर्जी वाले लोग इन मास्क को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.
-ये मास्क बालों के लिए जरूरी प्रोटीन, विटामिन्स और मिनरल्स देते हैं.
-इन मास्क का असर पहले ही वॉश में बालों में नमी, मुलायमता और चमक लाता है.
-ये सभी मास्क घर में आसानी से मिलने वाले प्राकृतिक तत्वों से बनाए जाते हैं.

हेयर मास्क लगाने के टिप्स-
-मास्क लगाने से पहले बालों को हल्का गीला कर लें.
-बालों की जड़ों से सिरों तक समान रूप से लगाएं.
-मास्क लगाने के बाद बालों को तौलिये या शावर कैप से कवर करें, जिससे पोषण अच्छे से अंदर समा जाए.
-मास्क के बाद हमेशा अच्छे शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें.

SOURCE : NEWS 18