Source :- KHABAR INDIATV
रजत दलाल
‘बिग बॉस 18’ ने भले ही करण वीर मेहरा को विजेता घोषित कर दिया हो, लेकिन रनर-अप रजत दलाल का इस बारे में अलग ही कहना है। उन्होंने पर्दे के पीछे की सच्चाई बताई है। फैसल शेख द्वारा होस्ट किए गए इनसाइडर विद फैसू में रजत दलाल ने कई नए खुलासे किए और दावा किया कि करण बिग बॉस 18 के असली हकदार नहीं थे। साथ ही उन्होंने कहा कि जनता के वोटों पर विनर कौन होगा? इस बात का फैसला नहीं लिया गया। उनके इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर हलचल मची हुई है। ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ का खिताब जीता चुके करण वीर मेहरा अभी तक इस बात पर अपनी चुप्पी साधे हुए हैं।
रजत दलाल ने बताई बिग बॉस वोटों की सच्चाई
बातचीत के दौरान, रजत ने वोटिंग प्रोसेस के बारे में बात करते हुए कहा कि जितना ये सब सच लगा रहा था उतना नहीं था। उन्होंने कहा, ‘मेरे को कहीं से कुछ नहीं लगता कि वोट के आधार पर चीजें हुई हैं। एक होता है न सच्चाई के साथ वोट हुई हो, प्रक्रिया सही चली हो। हां तो कोई सॉफ्टवेयर का चक्कर था या कुछ था। मुझे नहीं पता। पहली बार ऐसा हुआ है कि बिग बॉस के शो में वोट के आधार पर नहीं, पर्सनैलिटी के आधार पे विजेता चुना गया है।’ उन्होंने कहा आगे यह भी बताया कि यह पहली बार था जब उन्हें लगा कि बिग बॉस विजेता को जनता के वोट के आधार पर नहीं चुना गया। रजत ने यह भी कहा कि उन्हें लगता है कि विवियन डीसेना करणवीर से ज्यादा जीतने के हकदार थे। उन्होंने विवियन की तारीफ की कि वे खुद के प्रति सच्चे रहे और चाहे कुछ भी हो जाए अपने फैसलों पर अडिग रहे।
बिग बॉस 18 के बारे में
करण वीर मेहरा ने बिग बॉग सीजन 18 का खिताब जीता था। रजत दलाल और विवियन डीसेना इस सीजन के पहले और दूसरे रनर-अप रहे। वहीं अविनाश मिश्रा, चुम दरंग और ईशा सिंह फाइनल लाइनअप तक पहुंचे थे।
SOURCE : KHABAR INDIATV