Source :- LIVE HINDUSTAN
बाजार खुलते ही लोग शिलचर टेक्नोलॉजीज के शेयरों पर टूट पड़े हैं। कंपनी के शेयर मंगलवार को BSE में 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 6708.05 रुपये पर पहुंच गए हैं। BSE में सुबह 9:40 बजे 1,17,035 बाय ऑर्डर पेंडिंग दिखा रहे हैं। शिलचर टेक्नोलॉजीज अपने शेयरहोल्डर्स को डबल गिफ्ट दे रही है। बोनस शेयर बांटने के साथ ही कंपनी अपने निवेशकों को डिविडेंड भी दे रही है। पिछले पांच साल में मल्टीबैगर कंपनी के शेयरों में 18000% से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
हर 2 शेयर पर मिलेगा 1 बोनस शेयर
स्मॉलकैप कंपनी शिलचर टेक्नोलॉजीज ने 1:2 के रेशियो में अपने निवेशकों को बोनस शेयर देना रिकमंड किया है। यानी, कंपनी हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी। कंपनी ने अभी बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट तय नहीं की है। कंपनी इससे पहले सितंबर 2023 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांट चुकी है। शिलचर टेक्नोलॉजीज ने शेयरहोल्डर्स को हर शेयर पर 12.50 रुपये (125%) का फाइनल डिविडेंड भी रिकमंड किया है। यह डिविडेंड वित्त वर्ष 2024-25 के लिए है।
18153% उछल गए कंपनी के शेयर
शिलचर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Shilchar Technologies) के शेयर पिछले पांच साल में 18153 पर्सेंट चढ़ गए हैं। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 24 अप्रैल 2020 को 36.75 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 22 अप्रैल 2025 को 6708.05 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले चार साल में कंपनी के शेयरों में 6235 पर्सेंट का जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। वहीं, पिछले तीन साल में शिलचर टेक्नोलॉजीज के शेयर करीब 3100 पर्सेंट चढ़ गए हैं। पिछले दो साल में शिलचर टेक्नोलॉजीज के शेयर 660 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। हालांकि, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 17 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 8899 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 4206 रुपये है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN