Home खेल समाचार बांग्लादेश के इस खिलाड़ी पर लगा 4 मैच का बैन, भारत के...

बांग्लादेश के इस खिलाड़ी पर लगा 4 मैच का बैन, भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में लगाया था शतक

2
0

Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : PTI
भारत बनाम बांग्लादेश

बांग्लादेश में इस वक्त बशुंधरा ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग के मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस लीग के दौरान बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा एक्शन लिया है। बीसीबी ने अपने एक स्टार खिलाड़ी पर 4 मैचों का बैन लगाया है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि तौहीद हृदोय हैं। हृदोय ने हाल ही में एक मुकाबले के दौरान अंपायर्स से बीच मैदान बहस की थी, जिसके बाद बोर्ड ने उनके खिलाफ ये एक्शन लिया।

बता दें कि तौहीद हृदोय इस लीग में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के कप्तान हैं। उन्होंने इससे पहले 12 अप्रैल को भी मैच के दौरान अंपायरों से बहस किया था। 26 अप्रैल 2025 को मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के लिए गाजी ग्रुप क्रिकेटर्स के खिलाफ खेले गए मैच में, तौहीद हृदोय आउट होने के बाद काफी निराश नजर आए थे और उन्होंने अंपायर्स के फैसले का विरोध किया था। जिसके बाद उन्हें बीसीबी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया।

अंपायर के फैसले का विरोध करना तौहीद हृदोय पर पड़ा भारी

तौहीद हृदोय आउट होने के बाद कुछ देर तक क्रीज पर खड़े रहे थे और उन्होंने क्रीज छोड़ने से मना कर दिया था। अंपायर के फैसले का विरोध करना डीपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के खिलाफ था, यह लेवल 1 का अपराध है, इसके तहत हृदोय को सजा दी गई है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में कहा कि मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाने का आरोप ऑन-फील्ड अंपायर मोनिरुज्जमां टिंकू और अली अरमान राजोन, तीसरे अंपायर मुहम्मद कमरुज्जमां और फोर्थ अंपायर एटीएम इकराम द्वारा लगाया गया था।

हृदोय ने आरोप से इनकार किया और पूर्ण अनुशासनात्मक सुनवाई में इसका विरोध करने का विकल्प चुना। लेकिन वह अंपायरों के ड्रेसिंग रूम में निर्धारित की गई सुनवाई में भी उपस्थित नहीं थे, जिसके बाद मैच रेफरी अख्तर अहमद ने मामले को आगे बढ़ाया और हृदोय पर दस हजार टका का जुर्माना लगाया और उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया। इस 1 डिमेरिट पॉइंट के साथ तौहीद हृदोय के कुल 8 डिमेरिट पॉइंट्स हो गए हैं, जिसके चलते उन पर चार मैचों का बैन लगाया गया है। बैन की वजह से हृदोय इस डीपीएल सीजन के आखिरी मैच और अगले सीजन के तीन मैचों से बाहर रहेंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ लगाया था शतक

फरवरी में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी में तौहीद हृदोय ने भारत के खिलाफ मैच में शतक लगाया था। उस मुकाबले में उन्होंने 118 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे। हालांकि बांग्लादेश को उस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें

RR vs GT Aaj Ka Match Kaun Jitega: राजस्थान या गुजरात किसका पलड़ा भारी, जानें आंकड़ों में कौन सी टीम है आगे

विराट कोहली ने ऑरेंज कैप पर जमाया कब्जा, 11वीं बार IPL में पार किया ये आंकड़ा

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV