Source :- NEWS18
Last Updated:April 04, 2025, 21:26 IST
Shatrughan Sinha On Manoj Kumar: मनोज कुमार के साथ शत्रुघ्न सिन्हा की अच्छी दोस्ती थी. दोनों ने साथ में कुछ फिल्में भी कीं, लेकिन उनका रिश्ता पारिवारिक ज्यादा था. मनोज कुमार उन्हें ‘रामायणवासी’ कहते थे, तो शत्र…और पढ़ें
मनोज कुमार और शत्रुध्न सिन्हा ने ‘क्रांति’ और ‘संतोष’ जैसी फिल्में की थीं.
हाइलाइट्स
- शत्रुघ्न सिन्हा ने मनोज कुमार को इमोशनल ट्रिब्यूट दिया.
- मनोज कुमार को पूनम सिन्हा के हाथ का खाना बहुत पसंद था.
- मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन हुआ.
नई दिल्ली: जो आया है, वह जाएगा. लेकिन मनोज कुमार जैसी शख्सियतें भुलाई नहीं जा सकतीं. वे एक कमाल के एक्टर, लेखक और महान देशभक्त थे. बॉलीवुड लीजेंड का 87 साल की उम्र में निधन हुआ, तो देशभर के लोग दुखी हो गए. दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने दिवंगत मनोज कुमार को इमोशनल ट्रिब्यूट दिया. उन्होंने मनोज कुमार से जुड़ी पुरानी यादें शेयर कीं.
मनोज कुमार और शत्रुघ्न सिन्हा ने साथ में ‘क्रांति’ और ‘संतोष’ जैसी फिल्मों में काम किया था, लेकिन वे सिर्फ कोस्टार नहीं थे, उनके बीच अच्छी दोस्ती भी थी. शत्रुघ्न सिन्हा ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए मनोज कुमार से अपने संबंधों पर कहा, ‘वो मुझे रामायणवासी कहते थे. हमारे घर से उनके लिए खाना भी जाता था और वो हमेशा हंसते हुए कहते थे- बहना को बोलो कि खाना भेजे. वो बहुत ही जिंदादिल और अपनापन जताने वाले इंसान थे.’
पूनम सिन्हा के हाथ का खाना था बहुत पसंद
शत्रुघ्न सिन्हा को मनोज कुमार रामायणवासी इसलिए कहते थे, क्योंकि उनके मुंबई स्थित घर का नाम ‘रामायण’ था. शत्रुघ्न सिन्हा ने कुछ महीने पहले मनोज कुमार के घर गए थे. उन्होंने और पत्नी पूनम सिन्हा के साथ दिवंगत एक्टर के साथ कुछ घंटे बिताए थे. वे आगे बोले, ‘हम तीन-चार घंटे साथ बैठे, खूब बातें कीं और पुराने दिनों की तरह हंसी-ठिठोली की. हमने फिर उनके लिए खाना भेजा. उन्हें पूनम जी के हाथ का खाना बहुत पसंद था. वे मजाक करते हुए कहते थे- मैं बच्चों का मामा बोल रहा हूं. बहना को बोलो खाना भिजवा दे.’

मनोज कुमार ने 87 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.
हर एक फन में माहिर थे मनोज कुमार
शत्रुघ्न सिन्हा ने ‘क्रांति’ में मनोज कुमार के साथ काम किया था. उन्होंने उस दौर को याद करते हुए कहा, ‘मैं देर से आने के लिए मशहूर था या बदनाम था, लेकिन मनोज जी ने कभी कुछ नहीं कहा. वे कूल रहते थे. वे कहते थे- रामायणवासी, तुम्हें पूरा फ्रीडम है. जब आना है आओ.’ शत्रुघ्न सिन्हा ने मनोज कुमार को इंडस्ट्री का टूटी फ्रूटी आइसक्रीम कहते थे, क्योंकि वे हर एक फन में माहिर थे. एक्टर बोले, ‘चाहे लेखन हो, निर्देशन, एडिटिंग या एक्टिंग हो, वे हर एक काम में बेहतरीन थे.’
टैलेंटेड और प्यार से भरे हुए इंसान थे मनोज कुमार
मनोज कुमार फिल्म ‘शोर’ में शत्रुघ्न सिन्हा को वो रोल देना चाहते थे, जिसे बाद में प्रेमनाथ ने निभाया. एक्टर को दूसरे कमिटमेंट की वजह से फिल्म छोड़नी पड़ी थी. शत्रुघ्न सिन्हा ने फिर मनोज कुमार के निधन पर दुख जताया. वे बोले, ‘यह सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री के लिए नहीं, बल्कि मेरे लिए निजी क्षति है. वो एक दुर्लभ इंसान थे—जमीन से जुड़े, टैलेंटेड और प्यार से भरे हुए.’ मनोज कुमार ने शुक्रवार 4 अप्रैल की सुबह मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंति सांस ली.एक्टर की फिल्मी विरासत उनकी कालजयी फिल्मों और शख्सियत की बदौलत लोगों के दिलों में जिंदा रहेगी.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18