Home test फ्रिज में हर बार जम जाती है बर्फ की परत? अब नहीं,...

फ्रिज में हर बार जम जाती है बर्फ की परत? अब नहीं, आजमाएं ये स्मार्ट घरेलू उपाय

2
0

Source :- NEWS18

Reported by:
Edited by:

Last Updated:May 14, 2025, 18:12 IST

Fridge Tips N Tricks: फ्रिज में मोटी बर्फ जमने की समस्या से बचने के लिए दरवाज़ा बार-बार न खोलें, सीलिंग चेक करें, गर्म चीजें न रखें, ओवरलोड न करें, डीफ्रॉस्ट मोड का इस्तेमाल करें और थर्मोस्टेट सही टेम्परेचर पर …और पढ़ें

गर्मियों में फ्रिज का रोल किसी जीवन रक्षक मशीन से कम नहीं. चाहे ठंडा पानी हो या खाने-पीने की चीज़ों को खराब होने से बचाना, हर घर में फ्रिज अनिवार्य हो चुका है. लेकिन इसके साथ ही एक बार-बार लौटने वाली समस्या भी आती है, फ्रिज में मोटी बर्फ की परत जमना.

यह समस्या खासकर पुराने सिंगल डोर फ्रिज में अधिक देखी जाती है, जिनमें मैन्युअल डीफ्रॉस्ट सिस्टम होता है. बर्फ की यह परत न केवल फ्रिज की कार्यक्षमता कम करती है, बल्कि कई बार तो दरवाज़ा भी ठीक से बंद नहीं होता.

लोकल 18 से बातचीत में गृह विज्ञान के प्रवक्ता आकाश ने बताया कि फ्रिज के सही इस्तेमाल से इस परेशानी से बचा जा सकता है. उन्होंने कुछ बेहद आसान और कारगर टिप्स साझा किए, जिनका पालन करने से मोटी बर्फ जमने की समस्या हमेशा के लिए खत्म की जा सकती है.

1) फ्रिज का दरवाज़ा बार-बार न खोलें… बार-बार खोलने से गर्म हवा अंदर जाती है, जिससे नमी जमकर बर्फ बन जाती है.
2) सीलिंग चेक करें, गास्केट (रबर की सील) अगर खराब है तो ठंडी हवा बाहर और नमी अंदर जाती है. उसे साफ रखें या बदलवाएं.
3) गर्म चीजें न रखें, भाप छोड़ने वाली चीजों को ठंडा करके ही रखें और ढक कर रखें, ताकि नमी न फैले.
4) फ्रिज को ओवरलोड न करें, जरूरत से ज्यादा सामान रखने से एयर फ्लो ब्लॉक होता है और फ्रिज पर अधिक लोड पड़ता है.
5) डीफ्रॉस्ट मोड का करें इस्तेमाल, सप्ताह में एक बार मैन्युअल डीफ्रॉस्ट ज़रूर करें.
6) थर्मोस्टेट सही टेम्परेचर पर रखें, 3 से 5 डिग्री सेल्सियस पर सेट करें, बहुत कम टेम्परेचर से बर्फ ज्यादा जमती है.

इन उपायों को अपनाकर न सिर्फ आप मोटी बर्फ की परत से छुटकारा पाएंगे, बल्कि फ्रिज की बिजली खपत कम होगी, साफ-सफाई में समय बचेगा और आपकी मशीन की उम्र भी बढ़ेगी.

homelifestyle

फ्रिज में हर बार जम जाती है बर्फ की परत? अब नहीं, आजमाएं ये स्मार्ट घरेलू उपाय

SOURCE : NEWS 18