Home मनोरंजन समाचार फिल्म ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का पोस्टर जारी, भड़के लोग तो प्रोड्यूसर ने मांगी...

फिल्म ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का पोस्टर जारी, भड़के लोग तो प्रोड्यूसर ने मांगी माफी

3
0

Source :- NEWS18

नई दिल्ली. बॉडर से लेकर उरी- द सर्जिकल स्टाइक तक सिनेमा इंडस्ट्री ने कई देशभक्ति फिल्में और वेब सीरीज बनाई हैं, जिन्हें लोगों का बेशुमार प्यार भी मिला है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के साथ दे रहा है. अब इस मसले पर फिल्म ऑपरेशन सिंदूर की घोषणा हो गई है. निक्की विक्की भगनानी फिल्म्स और द कंटेंट इंजीनियर ने आधिकारिक रूप से फिल्म की घोषणा की है, जो भारत के तेज और रणनीतिक प्रतिक्रिया पर आधारित है. युद्ध के हालातों के बीच आया ये पोस्टर लोगों को रास नहीं आया, ट्रोल हुए को मेकर्स ने चुप्पी तोड़ माफी मांगी है.

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद के बीच फिल्म भारतीय सशस्त्र बलों के उसी नाम के ऑपरेशन पर आधारित है, जिसने 6 और 7 मई की रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान-ऑक्यूपाइड कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया और कई आतंकवादियों को मार गिराया. मेकर्स ने फिल्म की घोषणा के साथ पहला पोस्टर भी जारी किया है.

पोस्टर में क्या है?
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के पोस्टर में एक महिला सैनिक की शक्तिशाली छवि दिखाई गई है, जो वर्दी में खड़ी है और अपनी मांग में सिंदूर लगा रही है. पोस्टर में एक युद्धग्रस्त पृष्ठभूमि है जिसमें टैंक, कांटेदार तार और ऊपर उड़ते लड़ाकू विमान दिखाए गए हैं, जो साहस, बलिदान और देशभक्ति के विषयों को उजागर करते हैं. टाइटल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को बोल्ड में दिखाया गया है, जिसमें दूसरे ‘O’ को सिंदूर के धब्बे से बदल दिया गया है और तिरंगे के रंग में ‘भारत माता की जय’ लिखा हुआ है.

सोशल मीडिया पर लोगों ने सुनाई खरी-खोटी
पोस्टर को देखने के बाद लोग गुस्से से लाल हो गए. एक यूजर ने लिखा- शर्म आनी चाहिए, युद्ध के बीच पैसा कमाने के लिए ये सब…’ एक अन्य ने लिखा- ‘खुद का और अपने मुल्क का मजाक मत बनाओ.’ एक अन्य ने लिखा- ‘जंग अभी जारी है दोस्त’.

प्रोड्यूसर निक्की भगनानी  ने मांगी माफी
सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से को देखने के बाद फिल्म के प्रोड्यूसर निक्की भगनानी ने सफाई भी दी. इंस्टा स्टोरी पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए माफी मांगी है. उन्होंने लिखा- ‘हमने जो भारतीय सेना के साहसिक उठाए गए कदम के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बेस्ड फिल्म की घोषणा की थी उसके लिए माफी. हमारा मकसद किसी के सेंटीमेंट्स को हर्ट करने का नहीं था. फिल्ममेकर होने के नाते मैं हमारे सैनिकों और नेतृत्वकर्ताओं के साहस, बलिदान और ताकत से प्रभावित हुआ और इसलिए इस शक्तिशाली कहानी को पर्दे पर लाने का फैसला किया.’

निक्की भगनानी ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया है.

‘ये प्रोजेक्ट फेमस होने या पैसे के लिए नहीं’
उन्होंने आगे लिखा, ‘यह प्रोजेक्ट फेमस होने या पैसे के लिए नहीं बल्कि प्रति सम्मान और प्रेम के कारण तैयार किया जाना है. मैं समझता हूं कि समय और संवेदनशीलता के कारण कुछ लोगों को असुविधा या पीड़ा हो सकती है. इसके लिए मुझे गहरा खेद है. यह कोई फिल्म नहीं है. यह विश्व स्तर पर राष्ट्र की भावना और देश की सामाजिक छवि है.’ इसके साथ उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने रात-दिन काम करके लोगों को बताया कि ‘देश सबसे पहले.’

कास्ट का नहीं हुआ खुलासा
फिल्म की कास्ट का अभी खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि, फिल्म का निर्देशन उत्तम महेश्वरी करेंगे और यह एक रोमांचक कहानी होने का वादा करती है.

SOURCE : NEWS18