Home मनोरंजन समाचार फिल्मों के सीक्वल में काम करना नहीं पसंद आर माधवन को, कहा-...

फिल्मों के सीक्वल में काम करना नहीं पसंद आर माधवन को, कहा- आसान है बैठकर 5 फिल्में करना

3
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/05/1200x900/MixCollage-05-May-2025-06-58-AM-8695_1746408495676_1746408516254.jpg

आर माधवन ने फिल्म तनु वेड्स मनु को छोड़कर आज तक अपनी किसी फिल्म के सीक्वल में काम नहीं किया है। माधवन ने कहा कि किसी भी एक्टर के लिए सीक्वल में काम करना आसान है, लेकिन वह ऐसा नहीं करते हैं। उन्होंने इसकी वजह भी बताई है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 06:59 AM
share Share
Follow Us on
फिल्मों के सीक्वल में काम करना नहीं पसंद आर माधवन को, कहा- आसान है बैठकर 5 फिल्में करना

बॉलीवुड और साउथ में कई ऐसी फिल्में हैं जिनके सीक्वल बनते रहते हैं। किसी के 2 पार्ट, किसी के तीन। लेकिन आर माधवन को सीक्वल में काम करना पसंद नहीं है। माधवन ने कहा कि उनके कई ऐसे किरदार हैं जो काफी पसंद गए, लेकिन उन्होंने कभी उसे दोबारा नहीं किया। वह चाहते हैं कि उन्हें स्टीरियोटाइप ना कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि वह फॉर्मुलैइक सक्सेस से ज्यादा स्टोरीटेलिंग में ज्यादा इंट्रेस्टेंड हैं।

क्या बोले माधवन

मिड डे को दिए इंटरव्यू में माधवन ने कहा, ‘मुझे अभी तक किसी फ्रैंचाइज फिल्म में काम करने का मौका नहीं मिला है, जहां मैं उन्हीं किरदारों को दोहरा सकूं, क्योंकि वे कामयाब रहे थे। मुझे बहुत अच्छा लगता, यह आसान है आराम से बैठो और 5 फिल्मों में काम करो और वो चली नहीं तो कुछ और करो। मैंने बस एक सीक्वल में काम किया है और वो है तनु वेड्स मनु क्योंकि स्क्रिप्ट जस्टिफाई थी। मैं कोशिश करता हूं मुझे स्टीरियोटाइप नहीं किया जाए।’

माधवन ने आगे कहा, ‘जब लोग बोलते हैं कि यह आमिर खान की फिल्म है तो कंटेंट अच्छा होगा, ऐसा ही मैं चाहता हूं मेरे बारे में बोलें। लोग आते हैं मेरे पास और बताते हैं कि कैसे 3 इडियट्स ने मेरी लाइफ बदल दी है।’

ये भी पढ़ें:आर माधवन ने NCERT के सिलेबस पर उठाए सवाल, कहा- जब मैंने हिस्ट्री पढ़ी थी तब…

माधवन की फिल्मों की बात करें तो वह लास्ट फिल्म केसरी चैप्टर 2 में नजर आए थे जिसमें उनके साथ अनन्या पांडे और अक्षय कुमार लीड रोल में थे। फिल्म में माधवन ने नेविल मैककिनले का किरदार निभाया जो अक्षय कुमार के किरदार सी शंकरण नायर के अपोजिट थे।

अपकमिंग फिल्म

अब माधवन धुरंदर और आप जैसा कोई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में माधवन के साथ रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल भी लीड रोल में हैं। फिल्म को आदित्य घर डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं आप जैसा कोई फिल्म में माधवन और फातिमा सना शेख लीड रोल में हैं।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN