Home  लाइफस्टाइल समाचार फार्मल सी दिखने वाली शर्ट को यूनिक तरीके से स्टाइल करना सीखें,...

फार्मल सी दिखने वाली शर्ट को यूनिक तरीके से स्टाइल करना सीखें, काम आएंगे ये टिप्स

6
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

वो दिन गए, जब शर्ट सिर्फ फॉर्मल वियर तक सीमित था। अब इसने अपने कई रूप बना लिए है। यह एक ऐसा कपड़ा है, जिसे आप कई अंदाज से पहन सकती हैं और शानदार भी दिख सकती हैं। कैसे करें शर्ट की सही स्टाइलिंग, बता रही हैं स्वाति गौड़

गर्मियों के मौसम में ढीले-ढाले और आरामदायक कपड़े पहनकर ही राहत मिलती है। यही वजह है कि बढ़ते तापमान में ठंडक पाने के लिए महिलाएं कॉटन के कुर्ते, मैक्सी ड्रेस और खुले-खुले प्लाजो पहनना ज्यादा पसंद करती हैं। लेकिन हर दिन एक जैसे कपड़े पहनकर आप स्टाइलिश दिखने की अपनी चाहत को पूरा नहीं कर सकतीं। दूसरे शब्दों में कहें तो सही स्टाइलिंग, फैब्रिक और फिट का अगर ध्यान रखा जाए तो बिना ज्यादा मेहनत किए आप अपने पुराने वाॅर्डरोब से ही आप कई नए स्टाइलिश ऑउटफिट तैयार कर सकती हैं। जींस के साथ पहनी जाने वाली शर्ट एक ऐसा ही सदाबहार कपड़ा है, जिसे अलग-अलग तरह से स्टाइल करके आप कई लुक तैयार कर सकती हैं।

शर्ट और स्कर्ट की जुगलबंदी

जींस के साथ शर्ट पहनना तो आम बात है, लेकिन गर्मियों के मौसम में जब लू चलती है तो जींस का मोटा कपड़ा राहत देने की बजाय चुभने लगता है। तो क्यों ना आप किसी घेरदार लंबी स्कर्ट के साथ अपनी कोई शर्ट पहनें। इस लुक को दिलचस्प बनाने के लिए कमर पर कोई बोहेमियन स्टाइल बेल्ट बांध सकती हैं।

ट्यूनिक के साथ शर्ट

कॉलेज जाने वाली युवतियां ट्यूनिक स्टाइल ड्रेस बड़े चाव से पहनती हैं। बेहद पतली स्ट्रैप वाली यह ड्रेसेज देखने में बहुत आकर्षक लगती हैं। अपनी सॉलिड रंग वाली किसी ट्यूनिक ड्रेस के साथ प्रिंटेड शर्ट पहनकर आप एक नया लुक बना सकती हैं।

पटियाला सलवार और कमीज

खुली-खुली पटियाला सलवार भला किस महिला को पसंद नहीं आती है। लेकिन जरूरी नहीं कि पटियाला सलवार के साथ कुर्ता और दुपट्टा पहनने की जहमत उठाई जाए। आप इसके साथ कोई लंबी और ढीली शर्ट भी पहन सकती हैं।

ब्लाउज की जगह शर्ट

बहुत सारी महिलाएं गर्मी के मौसम में सूती साड़ी पहनना पसंद करती हैं क्योंकि वो आरामदायक होने के साथ-साथ देखने में भी अच्छी लगती हैं। पर, साड़ी के साथ पहने जाने वाला ब्लाउज पसीने की समस्या को बढ़ा देता है। इससे बचने के लिए आप शर्ट को ब्लाउज की जगह पहन सकती हैं। पहनने में बेहद आरामदायक होने के साथ-साथ यह स्टाइल आपने फैशनेबल लुक को और ज्यादा आकर्षक बना देगा।

स्मार्ट लेयरिंग लगेगी अच्छी

वैसे तो अपने कपड़ों में लेयरिंग करने की सलाह सर्दियों के मौसम के लिए दी जाती है। पर, लेयरिंग की मदद से गर्मी के कपड़ों को भी और ज्यादा आकर्षक बना सकती हैं। उदाहरण के लिए एक स्लीवलेस टैंक टॉप या कैमिसोल पहन कर ऊपर से कोई आकर्षक शर्ट पहनी जा सकती है। इसी प्रकार एक चुस्त फिटिंग जींस के साथ बॉडीसूट पहनकर ऊपर से से शर्ट पहनकर एक बोल्ड और आर्षक लुक तैयार किया जा सकता है।

(स्टाइलिस्ट नव्या माथुर से बातचीत पर आधारित)

कैसे करें शर्ट का चुनाव

1) सही स्टाइलिंग के लिए सही कपड़े का चुनाव करना बहुत जरूरी है। ऐसे फैब्रिक चुनें जो हल्के और हवादार हों। गर्मी के मौसम में लिनन और ऑर्गेनिक कॉटन से बनी शर्ट अच्छी रहती हैं।

2) शर्ट्स की सबसे बड़ी खूबी यह होती है कि इनमें कुर्तों और ब्लाउज की तरह फिटिंग का ज्यादा झंझट नहीं रहता है। आजकल ओवरसाइज्ड शर्ट ट्रेंड में हैं। ज्यादा बोल्ड लुक के लिए आप इन्हें बतौर ड्रेस भी पहन सकती हैं या फॉर्मल लुक के लिए हाई वेस्ट ट्राउजर के साथ पहनें।

3) गहरे रंग गर्मी को अपने भीतर अवशोषित कर लेते हैं, तो गर्मी में गहरे रंग पहनने की गलती न करें। गर्मी के मौसम में बेबी पिंक, सेज, फिरोजी, लेमन और मिंट ग्रिन जैसे सौम्य रंग ज्यादा पसंद किए जाते हैं क्योंकि यह शरीर के साथ-साथ आंखों को भी ठंडक पहुंचाते हैं। इसलिए हल्के प्रिंट्स और पेस्टल शेड्स वाली शर्ट चुनें।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN