Home खेल समाचार प्लेऑफ से पहले RCB को क्यों लेना पड़ा ऐसा फैसला? जितेश को...

प्लेऑफ से पहले RCB को क्यों लेना पड़ा ऐसा फैसला? जितेश को मिली कप्तानी; इतने खिलाड़ी रह चुके टीम के कैप्टन

4
0

Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : PTI
जितेश शर्मा

Jitesh Sharma: आईपीएल 2025 में आरसीबी के नियमित कप्तान रजत पाटीदार चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे। उनकी अंगुली में चोट लग गई थी। इसी वजह से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर शामिल हैं। इसी वजह से आरसीबी को कप्तान बदलना पड़ा है। अब आरसीबी ने बीच सीजन जितेश शर्मा को कप्तानी की बागडोर सौंपी है।

हर गेम जीतने पर फोकस: जितेश शर्मा

टॉस के समय जितेश शर्मा ने कहा कि मैं पहली बार RCB की कप्तानी कर रहा हूं। मैंने पिछले साल SRH के खिलाफ पंजाब किंग्स की कप्तानी की थी। हम पहले गेंदबाजी करने के बारे में सोच रहे हैं। हम लीग स्टेज को प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर खत्म करने और प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उत्साहित हैं। मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों का ध्यान रखा है। हमारे पास एक अच्छा माहौल है। हम हर गेम और कप जीतना चाहते हैं। रजत पाटीदार प्रभावशाली खिलाड़ी हैं।

मयंक अग्रवाल को मिली जगह

कप्तान जितेश शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। उन्होंने देवदत्त पड्डीक्कल को बाहर का रास्ता दिखाया है और उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में मयंक अग्रवाल को मौका दिया गया है। जितेश आईपीएल में पहले पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा थे, तब उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम की कमान संभाली थी, जिसमें पंजाब को हार मिली थी।

जितेश शर्मा से पहले आईपीएल में आरसीबी के लिए विराट कोहली, फॉफ डु प्लेसिस, अनिल कुंबले, डेनियल विटोरी, राहुल द्रविड़, रजत पाटीदार, केविन पीटरसन, शेन वॉटसन कप्तानी कर चुके हैं। वह आरसीबी के लिए कप्तानी करने वाले 9वें खिलाड़ी बने हैं।

आरसीबी पहले ही कर चुकी जगह पक्की

मौजूदा सीजन में आरसीबी की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम ने अभी तक कुल 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 8 में जीत हासिल की है और 3 हारे हैं। 17 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 0.482 है। टीम पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: 

फिलिप साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, लुंगी एनगिडी, सुयश शर्मा।

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV