Source :- KHABAR INDIATV
पॉल स्टर्लिंग
आयरलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने तो कमाल ही कर दिया। जो काम पॉल स्टर्लिंग ने अपनी टीम के लिए किया है, वो काम इससे पहले आयरलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज ने नहीं किया है। लंबे अर्से से क्रिकेट खेल रहे पॉल स्टर्लिंग के लिए आज का दिन खास बन गया है। पॉल स्टर्लिंग अब आयरलैंड के पहले और अकेले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रन का आंकड़ा छूने में कामयाबी हासिल की है। पॉल स्टर्लिंग ने अब तक केवल आठ टेस्ट मैच खेलकर 382 रन बनाने का काम किया है। टेस्ट मैच तो आयरलैंड की टीम कम ही खेलती है, लेकिन वनडे और टी20 इंटरनेशनल में पॉल स्टर्लिंग ने डंका बजता है।
वनडे और टी20 में ऐसा है पॉल स्टर्लिंग का रिकॉर्ड
अब अपनी टीम के लिए 168 वनडे मैच खेलकर पॉल स्टर्लिंग ने 5979 रन बना दिए हैं। वनडे क्रिकेट में पॉल स्टर्लिंग ने 14 शतक और 32 अर्धशतक लगाए हैं। यहां उनका औसत 37.73 का और स्ट्राइक रेट 87.37 का है। वहीं बात अगर टी20 इंटरनेशनल की करें तो वहां उन्होंने अब तक 150 मुकाबले खेलकर 3656 रन बनाए हैं। यहां उनका औसत भले ही 26.88 का है, लेकिन वे 134.70 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। टी20 इंटरनेशनल में तो उनका नाम सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ियों में शुमार होता है।
आयरलैंड और वेस्टइंडीज पहले वनडे में किया कारनामा
आयरलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के पहले ही मुकाबले में उन्होंने ये कारनामा कर दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम की ओर से कप्तान पॉल स्टर्लिंग ओपनिंग के लिए उतरे और इस दौरान 54 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने छह चौके और दो छक्के लगाने में कामयाबी हासिल की। हालांकि वे अपनी टीम के लिए बहुत बड़ी पारी तो नहीं खेल पाए, लेकिन नया कीर्तिमान जरूर रच दिया है। आयरलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और मजे की बात ये है कि उनके आसपास भी दूसरा कोई भी बल्लेबाज नहीं है।
दूसरे नंबर के बल्लेबाज से चार हजार रन आगे
पॉल स्टर्लिंग की बादशाहत इससे समझी जा सकती है कि उनके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे नंबर के बल्लेबाज एंड्रयू बलबिरनी हैं, जो अब तक छह हजार के आसपास ही रन बना सके हैं। यानी पहले और दूसरे नंबर के बल्लेबाज के बीच करीब चार हजार रन का बड़ा फासला है। अभी तो ये वनडे सीरीज शुरू हुई है। उम्मीद है कि पॉल स्टर्लिंग इसी सीरीज के दूसरे मुकाबले में अपने छह हजार वनडे रन भी पूरे कर लेंगे। ये भी उनके लिए एक खास मुकाम होगा।
SOURCE : KHABAR INDIAN TV