Home test पेट फूलने की बीमारी भी अंडाशय कैंसर हो सकता है, ये लक्षण...

पेट फूलने की बीमारी भी अंडाशय कैंसर हो सकता है, ये लक्षण दिखें तो भागे डॉक्टर

1
0

Source :- NEWS18

Ovarian Cancer Symptoms: महिलाओं के प्रजनन अंगों में 2 अंडाशय होता है. यह पेट में बहुत छोटे होते हैं जो फैलोपियन ट्यूब के माध्यम से गर्भाशय से जुड़े होते है. इनका काम है अंडा बनाना. इसके अलावा यह एस्ट्रोजन और प्रोजेस्ट्रॉन हार्मोन भी बनाते हैं. जब इसी अंडाशय या ओवरी में कैंसर हो जाए तो इसे ओवेरियन कैंसर कहते हैं. अगर फेलोपियन ट्यूब तक भी कैंसर हो जाए तो भी यह ओवरी कैंसर में भी आता है. ओवरी कैंसर की शुरुआत बहुत धीरे-धीरे होती है. इसलिए इसे अगर शुरुआती दौर में नहीं पहचाना गया है तो इसका इलाज भी मुश्किल हो जाता है लेकिन यदि आप अपनी हेल्थ के प्रति अलर्ट रहेंगे तो समय पर इसकी पहचान हो जाएगी और इसका इलाज हो जाएगा.

इन संकेतों से अलर्ट रहें

1. पेट फूलना- यदि आप थोड़ा भी खाते हैं और उसके बाद भी पेट फूल जाता है. हमेशा पेट के मामले में असहज हो तो यह अंडाशय के कैंसर का संकेत हो सकता है. पेट का आकार जो बढ़ जाता है और फिर घटता नहीं है. ये पेट में इंफ्लामेशन, कब्ज, एसिडिटी या इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम से अधिक गंभीर है.

2. बार-बार पेशाब आना – अगर बार-बार या अचानक पेशाब आता है तो यह कई बीमारियों जैसे डायबिटीज, मूत्र मार्ग संक्रमण (UTI) या अधिक सक्रिय ब्लैडर का संकेत हो सकता है, लेकिन यह ब्लैडर पर बढ़ते ट्यूमर के दबाव के कारण भी हो सकता है. अंडाशय कैंसर की कोशिकाएं ब्लैडर की दीवार के बाहर या पेल्विस में एसाइटिस के रूप में बढ़ सकती हैं, जो ब्लैडर को संकुचित करती हैं और इससे महिलाओं को बार-बार पेशाब आने की आवश्यकता महसूस हो सकती है.

3, पेल्विक एरिया में दर्द -पेल्विक या पेरू एरिया में दर्द या पेट के नीचले हिस्से में दर्द बढ़ते ट्यूमर की ओर इशारा कर सकता है. हालांकि, पेल्विक दर्द पीरियड्स के दर्द, पेल्विक इन्फ्लेमेटरी डिजीज (PID), एंडोमेट्रियोसिस, अंडाशय की सिस्ट्स और प्रजनन अंगों को प्रभावित करने वाली स्थितियों के कारण भी हो सकता है. अंडाशय के कैंसर का पेल्विक दर्द अक्सर स्थिर, अस्पष्ट और पीरियड्स के दर्द से अलग होता है. कैंसर वाला दर्द लगातार होगा जो दवा खाने से भी ठीक होना मुश्किल होता है.

4. भूख कम लगना- अंडाशय के कैंसर के कारण पेट में तनाव या हमेशा पेट भरने का एहसास होता है,इसलिए कुछ खाने का मन नहीं करता. इसलिए इसमें भूख नहीं लगती.

5. थकान -हर तरह के कैंसर में थकान बहुत ज्यादा रहती है. अंडाशय का कैंसर भी आपको अक्सर थका हुआ या कमजोर महसूस करा सकता है. कैंसर सामान्य प्रोटीन और हार्मोन स्तरों को बदल सकता है, जो शरीर में सूजन को बढ़ा देता है थकान बढ़ जाती है.

6. कमर का दर्द -कमर में दर्द के कई कारण है लेकिन अन्य लक्षणों के साथ अगर कमर में दर्द है तो अंडाशय का कैंसर हो सकता है. इसमें निचले पीठ में गंभीर दर्द होता है जो आपको सोने नहीं देता. यह एक चेतावनी संकेत हो सकता है. यह पेल्विस में फ्लूड के जमा होने के कारण हो सकता है.

7. पीरियड्स में परिवर्तन –यह वह बात है जिस पर महिलाओं को हमेशा ध्यान देना चाहिए. यदि आपका पीरियड्स समय पर नहीं आता, हमेशा आगे-पीछे हो जाता है. पीरियड्स या तो जल्दी आ जाते या बहुत देर से आते, ज्यादा ब्लीडिंग होती है, असमान्य दर्द होता है तो यह भी अंडाशय कैंसर के संकेत हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-गर्मी में नमक की कमी ज्यादा खतरनाक, अचानक आ सकती है बेहोशी, हार्ट पर भी खतरा

इसे भी पढ़ें-सिर्फ 1 इंजेक्शन से 8 साल तक नहीं होगा हार्ट अटैक, स्ट्रोक और हार्ट फेल्योर का खतरा टल जाएगा, इंफेक्शन भी नहीं होगा

SOURCE : NEWS 18