Source :- Khabar Indiatv
पीएम मोदी, अजीत डोभाल
पाकिस्तान की ओर से मिसाइलें दागने के बाद भारत ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। भारत ने लाहौर और सियालकोट में हवाई हमला किया है। इस बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मीटिंग कर रहे हैं। एनएसए ने पीएम मोदी को पाकिस्तान के मिसाइल हमलों की पूरी जानकारी दी। बता दें कि भारतीय सेना अपना काम कर रही है। साथ ही एनएसए अजित डोभाल भी मोर्चा संभाले हुए हैं। इसके अलावा चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने भी तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक की है।
इससे पहले गुरुवार सुबह भी अजीत डोभाल अचानक पीएम मोदी ने मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे। उनके बीच यह बैठक करीब 50 मिनट तक चली थी। जिस वक्त यह बैठक चल रही थी, ठीक उसी दौरान सर्वदलीय मीटिंग में विपक्षी नेताओं को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह ऑपरेशन सिंदूर का अपडेट दे रहे थे।
देश भर के सरहदी इलाकों में ब्लैकआउट
बता दें इस वक्त तेजी से हालात बदल रहे हैं। देश भर के कई सरहदी इलाकों में ब्लैकआउट किया गया है और लोगों को अपने अपने घरों में जाने की सलाह दी गई। पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों में मिसाइल हमले किए गए हैं। इन सभी हमलों को भारतीय सेना ने रोक दिया है।
यह भी पढ़ें-
SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS