Home मनोरंजन समाचार पीएम नरेंद्र मोदी की एक्टर आमिर खान से मुलाकात, पूछा ‘आपकी अम्मी...

पीएम नरेंद्र मोदी की एक्टर आमिर खान से मुलाकात, पूछा ‘आपकी अम्मी कैसी हैं?’

3
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/14/1200x900/asazsj_1747236006137_1747236010326.jpg

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आमिर खान की मुलाकात हुई है। दोनों एक न्यूज चैनल के कॉनक्लेव के दौरान मिले जहां पीएम मोदी ने एक्टर से उनकी अम्मी की तबीयत को लेकर सवाल किया।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 08:50 PM
share Share
Follow Us on
पीएम नरेंद्र मोदी की एक्टर आमिर खान से मुलाकात, पूछा 'आपकी अम्मी कैसी हैं?'

देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आमिर खान की मुलाकात की एक तस्वीर सामने आई है। हाल में दोनों एक न्यूज चैनल के कॉनक्लेव में शामिल हुए थे जहां दोनों की मुलाकात हुई। रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी ने न सिर्फ एक्टर से बातचीत की बल्कि उनकी अम्मी का हालचाल भी लिया। पीएम मोदी ने आमिर से बातचीत में दोनों की पिछली मुलाकात के बारे में भी बात की। कॉनक्लेव में मौजूद लोग पीएम मोदी के इस अंदाज की तारीफ हो रही है। 

पीएम मोदी ने आमिर खान से पूछा…अम्मी कैसी हैं?

पीएम मोदी ने आमिर खान से मुलाकात के दौरान उनसे उनकी अम्मी के हालचाल पूछते हुए कहा, “आपकी अम्मी कैसी हैं?” आमिर ने गर्मजोशी के साथ जवाब दिया, “वो अब बिल्कुल ठीक हैं, सर।” पीएम मोदी में पिछली मुलाकात में हुई बातचीत को याद करते हुए कहा, “पिछली बार जब हम मिले थे, आपने बताया था कि उनका ट्रीटमेंट दोबारा शुरू हुआ है।” इस पर आमिर ने सिर हिलाते हुए जवाब दिया, “जी सर, हुआ था। लेकिन अब वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं।” 

पीएम की हो रही है तारीफ 

इस छोटी-सी बातचीत ने कॉनक्लेव में मौजूद कई लोगों को चौंका दिया एक तरफ देश का सबसे व्यस्त नेता, दूसरी तरफ बॉलीवुड का परफेक्शनिस्ट और फिर भी इतनी बारीकी से याद रखना कि आमिर की मां की तबीयत कैसी थी। 

सितारे जमीन पर से वापसी 

वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर खबरों में बने हुए हैं। हाल में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है जो ऑडियंस को पसंद आ रहा है। फिल्म में आमिर एक बास्केट बॉल कोच किर्दा में नजर आने वाले हैं।ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसेएक्टर के किरदार को दिव्यांग लोगों को बास्केट बॉल की ट्रेनिंग देने की सजा मिलती है। इस एक खूबसूरत जर्नी होने वाली है जिसे स्क्रीन पर देखने में मजा आएगा। फिल्म का डायरेक्शन आरएस प्रसन्ना ने किया है। फिल्म 20 जून को थिएटर पर रिलीज हो रही है। 

SOURCE : LIVE HINDUSTAN