Source :- NEWS18
Last Updated:May 20, 2025, 18:14 IST
Rinke Khanna Now : पीएम आवास के पास एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना की बहन रिंकी खन्ना रहती हैं. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उन्होंने अपनी बहन को मुंबई आने का ऑफर दिया लेकिन रिंकी ने वहां जाने से इनकार कर दिया. उनका कहना था …और पढ़ें
ऑपरेशन सिंदूर के बीच एक्ट्रेस रिंकी खन्ना ने मुंबई जाने से किया इनकार…
नई दिल्ली. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया. पाकिस्तान ने देश के कई शहरों पर ड्रोन और मिसाइल से हमले की कोशिश की लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी हमले रोक लिए. तनाव के बीच सुपर स्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना भी डर गईं. उनकी बहन एक्ट्रेस रिंकी खन्ना दिल्ली में रहती हैं. ट्विंकल खन्ना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपनी बहन रिंकी खन्ना के साथ हुई मजेदार बातचीत का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि बहन को उन्होंने मुंबई आने का ऑफर दिया लेकिन उसने ठुकरा दिया. इतना ही नहीं, रिंकी खन्ना ने घर में ही बंकर बना लिया था.
ट्विकंल खन्ना ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘बड़ी बहन होने के नाते मुझे रिंकी की चिंता सता रही थी. मैंने उससे कहा कि दिल्ली हाई टारगेट पर है. ऐसे में वो कुछ समय के लिए दिल्ली छोड़कर बच्चों के साथ मुंबई आ जाए लेकिन रिंकी ने मेरा अनुरोध ठुकरा दिया. उसका कहना था कि उसका घर पीएम आवास के पास है. वहां यहां सेफ फील करती है, इसलिए मुंबई नहीं आएगी. वो तो अपने घर से हिलने के लिए तैयार नहीं थीं.’
वीजा पर पाकिस्तानी महिला रहती है यूपी में, बेटे को खुफिया विभाग में मिली नौकरी, वजह उड़ा देगी होश
ट्विकंल ने जुटा लिया था दो माह का राशन
ट्विकंल आगे बताती हैं, ‘मैंने रिंकी से कहा कि मेरे पास बंकर नहीं है लेकिन मेरी बिल्डिंग में बड़ा बेसमेंट है. मेरे पास गोदरेज के दो कबर्ड्स हैं तो हम इनका इस्तेमाल किले की तरह कर सकते हैं. खाने की टेंशन बिल्कुल नहीं है. मैंने दो महीने का राशन स्टोर कर लिया है. स्टेनलेस स्टील का बड़ा पनीर मेकर भी खरीद लिया है. इसी बीच उसने मेरी बात काट दी और बोली ‘इसे शील्ड की तरह से यूज करना है क्या?’
राजस्थान के सबसे ऊंचे गांव में पहली बार पहुंची ऐसी चीज, देखकर झूम उठे लोग, 7 लाख है कीमत
‘दिल्ली में ही सुरक्षित हूं’
ट्विंकल ने आगे लिखा, ‘मैंने उसे समझाया कि अपने बच्चे लेकर जल्दी से मुंबई आ जाए तो उसने पूछा, ‘पनीर खाने के लिए आऊं?’ मैंने कहा कि नहीं, पाकिस्तानी मिसाइल्स से सुरक्षित रहने के लिए. दिल्ली टारगेट पर है. उसने मेरा ऑफर ठुकरा दिया. कहा कि वह पीएम मोदी के घर से एक किलोमीटर दूर रहती है और सुरक्षित महसूस करती है.’
रिंकी खन्ना ने समीर सरन से की थी शादी
रिंकी खन्ना बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना की दूसरी बेटी हैं. रिंकी खन्ना ने कुछ फिल्मों में काम किया लेकिन किस्मत ने साथ नहीं तो उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली थी. रिंकी खन्ना ने बिजने मैन समीर सरन से शादी की है. समीर सरन का रियल एस्टेट का बिजनेस है. करीब 250 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.
About the Author

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18