Source :- LIVE HINDUSTAN
India Pakistan Tension: हाफिज सईद लश्कर-ए-तैयबा का फाउंडर है। वह साल 2008 में हुए मुंबई बम धमाकों का मास्टरमाइंड है और सरकार को उसकी तलाश है। इसके अलावा सईद अमेरिका में वॉन्टेड है।

Pakistan News: भारत के साथ तनाव के बीच पाकिस्तान अलर्ट मोड पर है। खबर है कि पाकिस्तान की सरकार और खुफिया एजेंसी ISI ने आतंकवादी हाफिज सईद की सुरक्षा बढ़ा दी है। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। 22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर भी तनाव जारी है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को कोवर्ट ऑपरेशन का डर है। अखबार को सूत्रों ने बताया कि स्पेशल सर्विस ग्रुप के पूर्व कमांडोज को सईद की सुरक्षा में लगाया गया है। इसके अलावा लाहौर स्थित मोहल्ला जोहार वाले घर समेत उसके आवासों पास सुरक्षा के लिए अतिरिक्त लोग लगाए गए हैं। कहा जा रहा है कि जानबूझकर उसे ऐसे इलाके में रखा गया है, जहां बड़ी संख्या में आम पाकिस्तानी रहते हैं।
सईद लश्कर-ए-तैयबा का फाउंडर है। वह साल 2008 में हुए मुंबई बम धमाकों का मास्टरमाइंड है और सरकार को उसकी तलाश है। इसके अलावा सईद अमेरिका में वॉन्टेड है। हाल ही में कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने भी पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लेने की बात कही थी। खबर है कि गैंग ने सोशल मीडिया पर सईद की फोटो शेयर की थी और धमकी दी थी कि पाकिस्तान में बड़ा निशाना बनाया जाएगा।
पाकिस्तान में जेल की सजा काट रहा है हाफिज सईद
रिपोर्ट के अनुसार, सईद फिलहाल दस्तावेजों में जेल में हैं और उसके घर को उपजेल में बदल दिया गया है। सूत्रों ने अखबार को बताया कि एक किमी के रेडियस में गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं, जिनकी निगरानी कंट्रोल रूम के जरिए की जा रही है। आतंकवादियों को फंडिंग करने के 7 मामलों में सईद दोषी साबित हुई है। उसे 46 साल की जेल की सजा हुई है
कहां है हाफिज सईद
खबर है कि बीते तीन सालों में दो दर्जन से ज्यादा बार सार्वजनिक रूप से सामने आ चुका है। उस दौरान वह सुरक्षा घेरे में रहता है, जिसमें SSG के पूर्व कमांडो शामिल होते हैं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN