Home Latest news ताज़ा खबर पाकिस्तान का एक और ड्रोन हमला नाकाम, भारतीय सेना ने ट्वीट कर...

पाकिस्तान का एक और ड्रोन हमला नाकाम, भारतीय सेना ने ट्वीट कर कहा- ‘दुश्मन के मंसूबों को…’

3
0

Source :- Khabar Indiatv

Image Source : INDIA TV/PTI
भारतीय सेना का पाकिस्तान को संदेश।

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी युद्ध जैसी स्थिती पर भारतीय सेना ने ट्वीट कर के कहा है पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमलों और अन्य हथियारों के साथ हमारी पश्चिमी सीमाओं पर लगातार हमले जारी हैं। ऐसी ही एक घटना में, आज सुबह लगभग 5 बजे, अमृतसर के खासा कैंट के ऊपर दुश्मन के कई हथियारबंद ड्रोन उड़ते देखे गए। हमारी वायु रक्षा इकाइयों ने तुरंत ही दुश्मन के ड्रोनों पर हमला कर उन्हें नष्ट कर दिया है। आइए जानते हैं कि सेना ने और क्या कुछ बताया है।

भारतीय सेना ने पाकिस्तान को भेजा संदेश

भारतीय सेना ने पाकिस्तानी के ड्रोन हमले को नाकाम करने के बाद पाकिस्तान को सख्त संदेश भेजा है। भारतीय सेना ने X पर कहा है कि भारत की संप्रभुता का उल्लंघन करने और नागरिकों को खतरे में डालने का पाकिस्तान का यह प्रयास अस्वीकार्य है। भारतीय सेना दुश्मन के मंसूबों को नाकाम कर देगी।

पाकिस्तान ने इस्तेमाल किया कामिकेज़ ड्रोन

रक्षा अधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तान ने पंजाब के अमृतसर में बाइकर YIHA III कामिकेज़ ड्रोन लॉन्च किए थे जिससे पंजाब के रिहायशी इलाकों को खतरा पैदा हो गया। आज सुबह 5 बजे सेना की एयर डिफेंस गन ने इस प्रयास को विफल कर दिया, जिससे ड्रोन हवा में ही नष्ट हो गया। ड्रोन का उद्देश्य नागरिक क्षेत्रों और निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना था।

BSF ने भी पाकिस्तान में मचाई तबाही

दूसरी ओर BSF ने भी पाकिस्तान पर बड़ी कार्रवाई की है। BSF ने बताया- “09 मई 2025 को लगभग 2100 बजे, पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के जम्मू सेक्टर में BSF चौकियों पर गोलीबारी की। BSF ने उचित तरीके से जवाब दिया है, जिससे अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान रेंजर्स की चौकियों और संपत्तियों को व्यापक नुकसान पहुंचा है। भारत की संप्रभुता की रक्षा के लिए हमारा संकल्प अडिग है।”

ये भी पढ़ें- हरियाणा के सिरसा में पाकिस्तानी मिसाइल ‘फतह 2’ को किया गया ध्वस्त, हमला पूरी तरह हुआ नाकाम

भारतीय सेना ने जैसलमेर में अब्दाली मिसाइल को किया ढेर, हमारे डिफेंस सिस्टम के आगे हुआ फेल

Latest India News

SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS