Source :- NEWS18
Last Updated:May 21, 2025, 22:06 IST
फिल्मी दुनिया में जहां सितारे अक्सर नाम और कनेक्शन से जन्म लेते हैं, वहीं कुछ कलाकार ऐसे भी होते हैं जो अपनी सच्चाई, संघर्ष और जुनून से खुद को तराशते हैं. ‘इंटरोगेशन’ के साथ मनु सिंह भी ऐसे ही एक एक्टर बनकर उभर…और पढ़ें
अजय वर्मा राजा के निर्देशन में बनी फिल्म में नजर आएंगे
हाइलाइट्स
- मनु सिंह की फिल्म ‘इंटरोगेशन’ 30 मई 2025 को Zee5 पर रिलीज होगी.
- मनु सिंह ने असली पुलिस थानों में समय बिताकर किरदार की तैयारी की.
- मनु सिंह ने दूसरे ऑडिशन में सफलता पाई और ‘इंटरोगेशन’ में मुख्य भूमिका निभाई.
नई दिल्ली. दिल्ली के एक सामान्य मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले मनु का कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं था. ना ही इडंस्ट्री में उनका कोई गॉड फादर है. लेकिन बचपन से ही उन्हें लोगों के हाव-भाव, बोलने के ढंग और भावनाओं में गहरी दिलचस्पी थी. कभी स्कूल में शिवाजी बनकर दर्शकों को झकझोरा, तो कभी हेमा मालिनी का किरदार निभाकर सबको चौंका दिया था.
मनु सिंह बचपन से ही एक्टर बनने का सपना देखते हुए बड़े हुए थे. बचपन के इंट्रेस्ट की वजह से ही वह धीरे एक कलाकार के रूप में आज लोगों के सामने हैं. मनु की ये प्रतिभा उस समय सामने आई जब एक असफल ऑडिशन के बाद भी थक-हारकर घर लौटते हुए, एक दोस्त की सलाह पर उन्होंने एक और ऑडिशन देने का मन बनाया था.
दोस्त के कहने पर दिया था ऑडिशन
मनु की जर्नी इतनी आसान भी नहीं थी, एक ऑडिशन में रिजेक्ट होने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और दोस्त के कहने पर एक बार फिर इंटरोगेशन के लिए ऑडिशन दिया था. वही ऑडिशन मनु की किस्मत बदल गया. निर्माता पियूष दिनेश गुप्ता, जो इंडस्ट्री में पिछले 12 सालों से काम कर रहे हैं. पियूष दिनेश गुप्ता ने टीवी शो, वेब सीरीज और फिल्मों के करीब 25 प्रोजेक्ट्स बनाए हैं. उनका मानना है कि नई प्रतिभा में एक अलग तरह की भूख होती है, एक ऐसी ऊर्जा जो अनुभवी कलाकारों से अलग होती है. मनु में फोकस है, सच्चाई है, और सबसे बड़ी बात, वो कैमरे के सामने एक्टिंग नहीं करता, वो जीता है.
मनु ने किरदार के लिए की है जी तोड़ मेहनत
पीयूष गुप्ता का कहना है कि उनका उद्देश्य है कम बजट में दमदार कहानियाँ बनाना. हमारी इंडस्ट्री में बहुत पैसा बर्बाद होता है. मैं चाहता हूं कि मेरी हर फिल्म सफल हो, और वो तभी मुमकिन है जब कहानी मजबूत हो, इस फिल्म में मनु विशाल पराशर का किरदार निभा रहे हैं, जो एक ऐसा शख्स जो अपराधबोध, डर और अनिश्चितता की धुंध में फंसा हुआ है. इस किरदार की तैयारी के लिए मनु ने असली पुलिस थानों में समय बिताया, पूछताछें देखीं, कोर्ट की कार्यवाही में शामिल हुए और खुद को शारीरिक व मानसिक तौर पर भी खूब तैयारी की है.
अब पर्दे पर मचाएंगे तहलका
निर्देशक अजय वर्मा राजा के निर्देशन में बनी इस फिल्म की शूटिंग लद्दाख की खूबसूरत लेकिन उदास वादियों में हुई है. इसे प्रोड्यूस किया है ‘नाम में क्या रखा है’ (पियूष दिनेश गुप्ता) और ‘आर्यन ब्रदर्स’ (कुंवर प्रग्य आर्य और इंदरवीर) ने. 30 मई 2025 को यह फिल्म Zee5 पर रिलीज हो रही है.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18