Home व्यापार समाचार पहली बार बोनस शेयर दे रही कंपनी, 2 पर 3 शेयर फ्री,...

पहली बार बोनस शेयर दे रही कंपनी, 2 पर 3 शेयर फ्री, रिकॉर्ड डेट इसी सप्ताह, ₹13 है भाव

3
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

Bonus Share: कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी नवकार अर्बनस्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर (Navkar Urbanstructure Ltd) लगातार फोकस में हैं। दरअसल, कंपनी ने हाल ही में बोनस शेयर देने का ऐलान किया था और इसके लिए तय रिकॉर्ड डेट बेहद नजदीक है। बता दें कि पिछले महीने कंपनी ने 3:2 के रेशियो में बोनस शेयर देने का ऐलान किया था। यह कंपनी का पहला बोनस इश्यू है। कंपनी के शेयर वर्तमान में संवर्धित निगरानी उपाय (ईएसएम) चरण 1 के अंतर्गत हैं। आज मंगलवार को यह शेयर 13.75 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। शुरुआती कारोबार में इसमें 2% से अधिक की गिरावट थी।

क्या है रिकॉर्ड डेट

कंपनी ने बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड तिथि 24 अप्रैल, 2025 तय की है। 17 अप्रैल की एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है, “…कंपनी ने 3:2 के रेशियो में पूर्ण चुकता बोनस इक्विटी शेयर जारी करने के लिए पात्र शेयरधारकों की पात्रता का पता लगाने के उद्देश्य से गुरुवार, 24 अप्रैल, 2025 को “रिकॉर्ड डेट” के रूप में तय किया है।” इसका मतलब है कि रिकॉर्ड डेट तक अगर आपके पास कंपनी के 2 शेयर हैं तो आपको 3 शेयर फ्री में मिलेंगे।

ये भी पढ़ें:सोने के दाम में रिकॉर्ड तेजी, ₹1 लाख के पार पहुंचा भाव, आपके शहर में क्या है रेट
ये भी पढ़ें:47% तक टूट गया टाटा का यह शेयर, फिर भी रिटेल निवेशकों का बना फेवरेट, ₹630 है भाव

नवकार अर्बनस्ट्रक्चर बोनस शेयर अलॉटमेंट

फाइलिंग में आगे कहा गया है, “…हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि अलॉटमेंट की अनुमानित तिथि शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025 (T+1 दिन) होगी, जिसके अंतर्गत 3:2 के अनुपात में 2 रुपये प्रति शेयर के 33,66,28,500 पूर्ण चुकता बोनस इक्विटी शेयर अलॉट किए जाएंगे।”

नवकार अर्बनस्ट्रक्चर लिमिटेड शेयर प्राइस हिस्ट्री

नवकार अर्बनस्ट्रक्चर के शेयर इस साल अब तक 10% गिर गए हैं। वहीं, पांच दिन में 7%, महीनेभर में 3% गिर गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52-सप्ताह हाई प्राइस 21.39 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 8.11 रुपये है। इसका मार्केट कैप 310.37 करोड़ रुपये है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN