Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/04/26/1200x900/MixCollage-26-Apr-2025-09-09-AM-4245_1745638780545_1745638793626.jpgसुनील शेट्टी ने पहलगाम आतंकी हमले पर अपना रिएक्शन दिया है और उन्होंने कहा कि वह चाहेंगे कि सभी भारतीय अगली बार कश्मीर में ही छुट्टियां मनाने जाएं। उन्होंने कहा सबको दिखाना है कि हम डरते नहीं।

पहलगाम आतंकी हमले पर सभी भारतीय काफी गुस्से में हैं। सभी बस चाहते हैं कि बदला लिया जाए। अब तक कई सेलेब्स ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है। वहीं सुनील शेट्टी ने कहा कि अगली छुट्टी कश्मीर में ही बिताएंगे और वहां जाकर आतंकियों को दिखा देंगे कि हम उनसे डरते नहीं हैं। उन्होंने कहा कश्मीर हमारा था, हमारा है और हमेशा हमारा रहेगा।
दरअसल, सुनील ने सभी भारतीयों से कहा कि अपनी अगली छुट्टियां कश्मीर की वादियों में बिताने जाओ और वहां टूरिज्म प्रमोट करो। हमें दिखाना होगा आतंकवादियों को कि हम उनसे डरते नहीं हैं।
कश्मीर हमारा था, है और रहेगा
सुनील ने आगे कहा, ‘हमारे लिए मानवता की सेवा करना ही भगवान की पूजा करना है। भगवान सब देख रहे हैं और वह उस हिसाब से जवाब देंगे। फिलहाल हमें बतौर भारतीय साथ रहना है। जो लोग नफरत और डर फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, हमें उनके जाल में नहीं फंसना है। उनको दिखाना है कि कश्मीर हमारा था, हमारा है और हमेशा हमारा ही रहेगा। यही वजह है कि आर्मी, लीडर्स और सभी इस एफर्ट में इन्वॉल्व हैं।’
दिखाना है कि हमें डर नहीं है
सुनील यह भी बोले, ‘हमें नागरिक की तरफ से एक ही काम करना है, हमें यह डिसाइड करना है कि आज से अगली छुट्टी जो हमारी होगी वो कश्मीर में ही होगी और कहीं नहीं होगी। उनको यह दिखाना है कि हमें डर नहीं है और असल में डर है नहीं। मैंने खुद सामने से फोन करके बोला है कि अगर कल आपको लगता है कि हमें वहां आना है, टूरिस्ट के हैसियत से या आर्टिस्ट की हैसियत से हमें वहां शूटिंग करना है या घूमने जाना है। जो कश्मीरी बच्चे हैं, उनमें उनकी कोई गलती नहीं है।’
SOURCE : LIVE HINDUSTAN