Home मनोरंजन समाचार पश्चिमी UP का सीखा एक्सेंट, ट्यूशन भी लगाया, तब जाकर सैफ के...

पश्चिमी UP का सीखा एक्सेंट, ट्यूशन भी लगाया, तब जाकर सैफ के अंदर से निकला था लंगड़ा त्यागी, अब राइटर ने खोले राज

3
0

Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
सैफ अली खान

साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘ओमकारा’ एक कल्ट साबित हुई और इसके सभी किरदार सुपरहिट रहे। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा हुई सैफ अली खान की। अजय देवगन, करीना कपूर, विवेक ओबेरॉय और सैफ अली खान जैसे सितारों से सजी डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी। इस फिल्म में सैफ अली खान ने नेगेटिव किरदार निभाया था। इस किरदार का नाम था लंगड़ा त्यागी और फिल्म का सबसे खूंखार करेक्टर उभरकर सामने आया। फिल्मों में चॉकलेटी हीरो की इमेज रखने वाले सैफ अली खान ने इस किरदार के लिए हीरो से विलेन का रूप लिया था। सैफ अली खान ने इस किरदार के लिए अपना सिर मुंडाया, पश्चिमि उत्तर प्रदेश का एक्सेंट सीखा और ट्यूशन तक लगाया था। इन सभी कहानियों का खुलासा फिल्म के राइटर रहे रॉबिन भट्ट ने किया है। 

सिर मुंडाकर बन गए हीरो से विलेन

फिल्म के राइटर रॉबिन भट्ट ने हाल ही में फ्राइडे टॉकीज को इंटरव्यू दिया है। जिसमें अपने करियर के तमाम किस्से सुनाए हैं। इसी दौरान रॉबीन बताते हैं, ‘आमिर खान इस रोल के लिए तैयार थे। लेकिन हमारे पास 2 ऑप्शन थे जिसमें दूसरे नंबर पर सैफ अली खान रहे। सैफ अली खान ने इस किरदार को निभाया और इसके लिए कड़ी मेहनत की। सैफ ने अपने बाल कटा दिए और पश्चिमि उत्तर प्रदेश का एक्सेंट भी सीखा। इसके लिए सैफ को ट्यूशन तक लेनी पड़ी। सैफ इस किरदार को लेकर काफी उत्साहित थे।’ बता दें कि विशाल भारद्वाज की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी हिट रही थी। साथ ही सैफ अली खान के करियर में भी मील का पत्थर साबित हुई। इस करिदार के बाद सैफ अली खान को एक नए तरह के रोल्स एक्सप्लोर करने का मौका मिला। 

फिल्म ने लगा दी थी अवॉर्ड्स की झड़ी

फिल्म ओमकारा के गाने भी सुपरहिट रहे थे और करीना कपूर को बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला था। इतना ही नहीं फिल्म ने कुल 30 अवॉर्ड्स अपने नाम कर झड़ी लगा दी थी। कोंकणा सेन शर्मा को भी उनके रोल के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्म फेयर अवॉर्ड दिया गया था। इसके साथ ही इसी फिल्म के लिए सुनिधी चौहान ने बेस्ट प्लेबैक सिंगर का फिल्म फेयर अवॉर्ड अपने नाम किया था। फिल्म की कहानी भी काफी जबरदस्त थी और आज भी इस फिल्म की एक खास जगह है। फिल्म के किरदार आज भी सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं। 

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV