Home मनोरंजन समाचार पत्नी को धोखा दे रहे थे सोहेल खान? सीमा सजदेह ने किया...

पत्नी को धोखा दे रहे थे सोहेल खान? सीमा सजदेह ने किया पर्दाफाश

2
0

Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:April 20, 2025, 10:05 IST

Seema Sajdeh-Sohail Khan: सीमा सजदेह और सोहेल खान के तलाक को 3 साल हो चुके हैं. हाल ही में सीमा ने एक्टर संग अपने रिश्ते पर खुलकर बात की. शादी में चीटिंग के बारे में सीमा का कहना है कि सिर्फ एक अफेयर से शादी नह…और पढ़ें

सोहेल खान और सीमा सजदेह का 2022 में तलाक हो गया था.

हाइलाइट्स

  • सीमा सजदेह ने तलाक के बाद खुद को मेंटली ठीक बताया.
  • तलाक के बाद सीमा के बेटे उनकी पहली प्राथमिकता हैं.
  • सीमा ने कहा, शादी में कमियां निकालने से बच्चों पर असर पड़ता है.

नई दिल्ली. सलमान खान के भाई सोहेल खान और सीमा सजदेह के तलाक के बारे में बॉलीवुड के गलियारों में काफी चर्चा हुई थी. ‘फैब्युलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ का हिस्सा रहीं सीमा सजदेह ने शो पर अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की थी. अब तलाक के 3 साल बाद सलमान खान की एक्स-भाभी ने सोहेल खान संग रिश्ते पर बात करते हुए कहा कि अब वो मेंटली काफी ठीक है, लेकिन अगर तलाक के दौरान उनसे इस बारे में पूछा जाता तो वो जरूर सारा दोष सोहेल पर मढ़ देतीं.

निस सिक्वेरा के साथ एक इंटरव्यू में सीमा ने कहा कि तलाक के बाद से उनके बेटे उनकी पहली प्रायोरिटी हैं. वो कहती हैं, ‘जब आप शादीशुदा होते हो तो, आप दोनों बस एक-दूसरे की कमियां औऱ खामियां निकालने में लगे रहते हो. ऐसे में आप अपने बच्चे पर भी पूरी तरह से ध्यान नहीं दे पाते हो. बच्चे घर में हमेशा बस मां-बाप को एक-दूसरे से लड़ते हुए ही देखते हैं’.

‘अफेयर से नहीं टूटता रिश्ता’
सीमा सजदेह का मानना है कि हमेशा चीटिंग से शादी खत्म नहीं होती है. फैशन डिजाइनर कहती हैं कि हम सब इंसान हैं और हम गलतियां कर सकते हैं. हम कई बार अपनी गलतियों से सीख कर एक बेहतर इंसान बनते हैं. सीमा बताती हैं, ‘मैं सच में कह रही हूं, मेरे लिए एक अफेयर डील-ब्रेकर नहीं है. हम इंसान हैं और हम सब अपनी गलतियों से सीखते हैं. बहुत कुछ इस पर निर्भर करता है कि वो अफेयर किस तरह का था. डील-ब्रेकर असल में ये है कि आप जिंदगी को कैसे देखते हो’.

वो आगे कहती हैं कि ये जरूरी है कि आप उस इंसान को दोबारा पसंद कर सको और उससे नफरत न करो. अगर उस वक्त आप मुझसे कुछ पूछते तो मैं अपनी शादी टूटने का सारा दोष उसे (सोहेल खान) को देती.

3 साल पहले कपल ने लिया था तलाक
रियालिटी शो फेम सीमा सजदेह ने साल 1998 में सोहेल खान से शादी की थी. 2 दशक तक शादीशुदा रहने के दौरान कपल ने अपने दो बच्चों का स्वागत किया. लेकिन साल 2022 में आखिरकार उन्होंने अपनी राहें अलग कर लीं.

homeentertainment

पत्नी को धोखा दे रहे थे सोहेल खान? सीमा सजदेह ने किया पर्दाफाश

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18