Home मनोरंजन समाचार न करती लगातार फिल्में, मेकअप आर्टिस्ट के भी नहीं पैसे, फिर भी...

न करती लगातार फिल्में, मेकअप आर्टिस्ट के भी नहीं पैसे, फिर भी रहती हैं…

7
0

Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:April 24, 2025, 20:33 IST

हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा रेखा की हर अदा पर यंग जेनरेशन के स्टार भी फिदा हैं. अपने दौर में एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाली रेखा न लगातार फिल्मों में नजर आती हैं, न ही वह कोई बड़ा बिजनेस करती हैं. फिर भी उ…और पढ़ें

रेखा ने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं.

हाइलाइट्स

  • रेखा मुंबई के बैंडस्टैंड पर ‘बसेरा’ नामक आलीशान घर में रहती हैं.
  • रेखा का घर संजय लीला भंसाली के सेट जैसा दिखता है.
  • रेखा खुद से सजती-संवरती हैं, मेकअप आर्टिस्ट नहीं रखतीं.

नई दिल्ली. संजय लीला भंसाली की फिल्म की सेट की तरह खूबसूरत महज जैसे घर में रहती हैं रेखा. उनके घर का नाम ‘बसेरा’ है. इस शाही घर की एक झलक देखने लोग दूर दूर से आते हैं. बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस अपने क्लासिक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. वह मुंबई के बैंडस्टैंड पर स्थित अपने शानदार घर ‘बसेरा’ में रहती हैं. यह मुंबई की सबसे खूबसूरत और पॉस इलाकों में से एक है.

बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा का दीवाना सारा जहां है. अपने श्रंगार की तरह रेखा अपने घर को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं. वह मुंबई के बैंडस्टैंड पर स्थित अपने शानदार घर ‘बसेरा’ में रहती हैं. लोग दूर दूर से उनके घर की एक झलक पाने के लिए आते हैं. रेखा की 150 करोड़ रुपये की हवेली मुंबई की सबसे आलीशान संपत्तियों में से एक है. उनका ये घर बिल्कुल संजय लीला भंसाली के सेट जैसा दिखता है, जिसमें सिर्फ 2 औरतें रहती हैं.

‘मेरा पाक मिलिट्री से…’, प्रभास की हीरोइन का पाकिस्तान से है कनेक्शन? फौजी पर मंडराया खतरा तो तपाक से दिया जवाब

अंदर से भी आलीशान है रेखा का बसेरा
रेखा के घर की कुछ दीवारें व्हाइट कलर की हैं. तो कहीं खूबसूरत डिजाइन बना हुआ है. खिड़कियां प्राकृतिक रोशनी को अंदरूनी हिस्से में आने का रास्ता देती हैं. एक्ट्रेस की हवेली जितनी खूबसूरत बाहर से दिखती हैं, उतनी ही शानदार और आलीशान अंदर से भी है. रेखा का असली नाम भानुरेखा गणेशन हैं. इस करोड़ों के महल में रहने वाली रेखा भी किसी राजुकमारी से कम नहीं. घर की बड़ी बड़ी खिड़कियां इसे और खूबसूरत बनाती हैं. घर के अंदर तो गहरे रंग की लकड़ी की नक्काशी, पीतल और वुड के एंटीक फर्नीचर, मुलायम हथकरघा वाले पर्दे या कहे की ऐसा इंटीरियर किया गया है, जिसे देख लोग हैरान हो जाए.

संजय लीला के सेट सा है सपनों का महल
एक रिपोर्ट के मुताबिक रेखा का आशियाना किसी संजय लीला भंसाली की फिल्म के सेट से कम नहीं लगताय मिट्टी के गहरे और आरामदायक रंगों वाले वॉलपेपर से सजी दीवारें एक सुकूनभरा और शाही एहसास देती हैं. इस हवेली का इंटीरियर दक्षिण भारतीय परंपरा की गरिमा और नवाबी ठाठ का खूबसूरत मेल है. घर का हर कोना रेखा की सुंदरता, संस्कृति और शालीनता के प्रति उनके प्रेम को बखूबी दर्शाता है.

बता दें कि रेखा के इस भव्य निवास की एक अलग ही रहस्यभरी दुनिया है. जहां न कोई पैपराजी की नजर पहुंचती है, न इंस्टाग्राम की रीलों का शोर. यहां सिर्फ कुछ गिने-चुने करीबी दोस्तों को ही आने की इजाजत है. बाहर की दुनिया के लिए ये हवेली एक राजमहल की तरह है, जिसके दरवाजे हर किसी के लिए नहीं खुलते. वैसे न रेखा लगातार फिल्मों में नजर आती है, ना ही कोई बड़ा बिजनेस करती हैं. फिर भी वह लग्जरी लाइफ जीती है. इतना ही नहीं रेखा ने कपिल शर्मा शो में तो ये भी खुलासा किया था कि उनको खुद से सजना संवरना पसंद है. उन्होंने ये भी खुलासा किया था कि मेकअप आर्टिस्ट व हेयरस्टाइलिस्ट को देने के लिए मेरे पास इतने पैसे कहां से आएंगे. मैं खुद तैयार होती हूं.

homeentertainment

न करती लगातार फिल्में, मेकअप आर्टिस्ट के भी नहीं पैसे, फिर भी रहती हैं…

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18