Home टेक न्यूज़ नेटफ्लिक्स, Jiohotstar और अमेजन प्राइम, एकसाथ तीनों FREE, इन प्लान्स पर ऑफर

नेटफ्लिक्स, Jiohotstar और अमेजन प्राइम, एकसाथ तीनों FREE, इन प्लान्स पर ऑफर

3
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

Vi का 1201 रुपये का REDX प्लान

यह वीआई का पोस्टपेड प्लान है, जिसे REDX प्लान के नाम से भी जाना जाता है। इस प्लान की कीमत 1201 रुपये है। फिलहाल प्लान की कीमत में टैक्स शामिल नहीं है लेकिन ध्यान रहे कि फाइनल बिल में टैक्स भी जुड़कर आएगा। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ अनलिमिटेड डेटा और प्रति माह कुल 3000 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में Netflix, Jiohotstar और Amazon Prime का फ्री सब्सक्रिप्शन तो मिलता ही है, साथ में और भी कई बेनिफिट्स मिलते हैं।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN