Home विश्व समाचार दोनों हजारों सालों से लड़ रहे हैं, यह बेहद बुरा था; पहलगाम...

दोनों हजारों सालों से लड़ रहे हैं, यह बेहद बुरा था; पहलगाम आतंकी हमले पर डोनाल्ड ट्रंप

3
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

Donald Trump on Pahalgam terror attack: डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि कश्मीर में दोनों देश हजार या उससे भी ज्यादा समय से लड़ रहे हैं। यह हमला बेहद बुरा था। दोनों देशों को आपस की जंग को कैसे भी करके सुलझाना होगा, यहां पर हमेशा से ही तनाव रहा है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 April 2025 06:49 AM
share Share
Follow Us on
दोनों हजारों सालों से लड़ रहे हैं, यह बेहद बुरा था; पहलगाम आतंकी हमले पर डोनाल्ड ट्रंप

Donald Trump on Pahalgam terror attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अमेरिका शुरुआत से ही भारत के पक्ष के साथ में खड़ा दिखाई दिया है। हाल ही में राष्ट्रपति ट्रंप ने पहली बार इस हमले के लेकर सार्वजनिक टिप्पणी करते हुए इसे बेहद बुरा बताया। रोम की यात्रा पर जा रहे ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच में टेंशन बढ़ रही है..उन्हें यह आपस में ही सुलझानी होगी।

ट्रंप ने कहा, “मैं भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के बहुत करीब हूं, वे दोनों वहां पर हजार सालों से लड़ रहे हैं, कश्मीर में हजारों सालों से युद्ध चल रहा है.. या शायद उससे भी ज्यादा समय से.. यह आतंकी हमला बेहद बुरा था।”

एजेंसी के मुताबिक ट्रंप ने कहा, ” उस सीमा पर करीब 1500 सालों से युद्ध जारी है.. और यह लगातार हो ही रहा है.. मुझे उम्मीद है कि वह दोनों मिलकर इसका रास्ता निकाल लेंगे.. मैं दोनों देशों को जानता हूं.. वहां बहुत टेंशन है.. मुझे पता है लेकिन वहां हमेशा से रही है।”

भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद तनाव बढ़ा हुआ है। 22 अप्रैल को हुए इस हमले में 26 पर्यटकों ने अपनी जान गंवा दी थी। पुलवामा हमले के बाद यह कश्मीर का सबसे दर्दनाक हमला था। इसके बाद भारत सरकार ने कदम उठाते हुए सिंधु जल संधि को रद्द कर दिया और पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए वीजा भी रद्द कर दिए, इतना ही नहीं उन्होंने पाकिस्तान के लिए अटारी बॉर्डर के दरवाजे भी बंद कर दिए।

ये भी पढ़ें:डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने पलटा अपना फैसला, विदेशी छात्रों का वीजा नहीं होगा रद्द
ये भी पढ़ें:20 मृतकों की पैंट खुली थी, आतंकियों ने ‘खतना’ देखकर मारी गोली; जांच टीम का दावा

आपको बता दें कि अपने पहले कार्यकाल के दौरान डोनाल्ड ट्रंप दोनों देशों के बीच में सुलह कराने का ऑफर दे चुके हैं, जिसको भारत सरकार ने मना कर दिया था भारत का कहना था कि यह द्विपक्षीय मामला है जिसे हम मिलकर सुलझा लेंगे। इस मामले को लेकर ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान के दौरान कहा था कि मैंने मोदी से बोला कि हम कश्मीर में आपकी मदद करना चाहते हैं तो इस पर मोदी का जवाब था कि नहीं हम इसे अपने हिसाब से देख लेंगे। हम हजारों सालों से उनसे लड़ते आ रहे हैं और हम अपने हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN