Home Latest news ताज़ा खबर देश के किन राज्यों में होगी बारिश, कहां है आंधी-तूफान को लेकर...

देश के किन राज्यों में होगी बारिश, कहां है आंधी-तूफान को लेकर अलर्ट; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

4
0

Source :- Khabar Indiatv

Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE
मौसम समाचार।

देश के कई राज्यों में इन दिनों बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर की बात करें तो यहां भी बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है। दिल्ली-एनसीआर में कुछ दिन पहले ही आंधी और बारिश हुई थी, जिसके बाद से यहां के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। फिलहाल दिल्ली में हवाएं चलने की वजह से तापमान सामान्य है। 

महाराष्ट्र में आज भी बारिश

इसके अलावा महाराष्ट्र में भी मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के कई जिलों में 25 मई तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। बीते कई दिनों से महाराष्ट्र के कई इलाकों में जोरदार बारिश दर्ज की जा रही है। बारिश की वजह से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। फिलहाल शनिवार को भी बारिश को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई है। 

गोवा में रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने गोवा के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। यहां रविवार तक भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है। राज्य सरकार ने लोगों को नदियों और झरनों में न जाने की सलाह दी है। पिछले 24 घंटों में तटीय राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई। आईएमडी की वेबसाइट के अनुसार, दक्षिण गोवा के पोंडा में सबसे अधिक 162 मिमी बारिश हुई। इसके बाद धारबांदोडा तालुका में 124.2 मिमी और मडगांव में 123.4 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग ने अत्यधिक भारी बारिश होने का संकेत देते हुए शुक्रवार को रेड अलर्ट जारी किया जो रविवार तक प्रभावी रहेगा। 

गुजरात में अचानक शुरू हुई बारिश

वहीं गुजरात के भी कई इलाकों में शनिवार सुबह से ही बारिश हो रही है। अचानक शुरू हुई इस बारिश से लोग हैरान हैं। हालांकि मौसम विभाग ने अरब सागर में बने कम दबाव के कारण गुजरात के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने सूरत, तापी, वलसाड, डांग, नवसारी, अमरेली और भावनगर जिलों में तेज हवाएं और बारिश का अनुमान जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बारिश का अनुमान जताया गया है। मछुवारों को समुद्र में न जाने की भी सलाह दी गई है। गुजरात में 24 और 25 तारीख को बारिश का अनुमान जताया गया है।

हरियाणा-राजस्थान का मौसम

इसी तरह से हरियाणा के भी कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। इसमें उत्तर हरियाणा के जिलों को लेकर बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा हरियाणा में हवाएं चलने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। राजस्थान की बात करें तो यहां 20 जिलों में आंधी और तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान तेज बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है।

Latest India News

SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS