Home मनोरंजन समाचार दीपिका कक्कड़ को हुई गंभीर बीमारी, इस ऑर्गन में निकला टेनिस बॉल...

दीपिका कक्कड़ को हुई गंभीर बीमारी, इस ऑर्गन में निकला टेनिस बॉल के बराबर ट्यूमर, बेचैन हो उठे पति

2
0

Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़।

टेलीविजन की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की है। दोनों को ही लोग काफी पसंद करते हैं। इस कपल को भर-भर कर प्यार मिलता है। दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने यूट्यूब व्लॉग के जरिए लाइफ की हर अपडेट साझा करते हैं। दोनों के फैमिली व्लॉग लोगों को काफी पसंद आते हैं। अब हाल ही में कपल ने एक बड़ी अपडेट दी है। शोएब इब्राहिम ने अपने व्लॉग में वाइफ और एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की हेल्थ को लेकर बात की और बताया की वो ठीक नहीं है और काफी दर्द में हैं। हैरान-परेशान नजर आ रहे शोएब ने जानकारी दी कि तकलीफ से जूझ रहीं दीपिका कक्कड़ को टेनिस बॉल के बराबर ट्यूमर हो गया है। इसे साथ ही उन्होंने फैंस से दुआ करने के लिए कहा।

दीपिका को हुई है ये गंभीर बीमारी

अपने व्लॉग में शोएब ने दीपिका की बीमारी के बारे में बात करते हुए कहा, ‘दीपिका ठीक नहीं है थोड़ा सा उसके पेट में समस्या है जो गंभीर है। जब मैं चंडीगढ़ में था तो दीपिका के पेट में दर्द होने लगा और शुरू में हमें लगा कि यह एसिडिटी की वजह से है और उसने इसे एसिडिटी से संबंधित समस्या समझकर इलाज कराया। लेकिन जब दर्द ठीक नहीं हुआ तो उसने हमारे पारिवारिक डॉक्टर से सलाह ली, जिन्होंने हमारे पिता का भी इलाज किया था। उन्होंने कुछ एंटीबायोटिक्स दीं और उसे रक्त परीक्षण करवाने के लिए कहा। फिर वह 5 मई तक एंटीबायोटिक्स पर रही और जब मैं वापस आया तो वह ठीक थी। फिर पापा के जन्मदिन के बाद उसे एक बार फिर दर्द होने लगा और इस बीच रक्त परीक्षण की रिपोर्ट आई जिसमें संकेत मिला कि उसके शरीर में संक्रमण है।’ 

काफी बड़ा है ट्यूमर

उन्होंने आगे कहा, ‘हमारे डॉक्टर ने हमें फिर से आने के लिए कहा और जब हम उनसे मिले तो उन्होंने हमें सीटी स्कैन कराने के लिए कहा और उसमें पता चला कि दीपिका के लीवर के बाएं हिस्से में ट्यूमर है। यह आकार में टेनिस बॉल जितना बड़ा है। यह हमारे लिए बहुत चौंकाने वाला था।’ शोएब ने व्लॉग में कहा कि डॉक्टरों ने दीपिका को आगे के इलाज के लिए भर्ती होने के लिए कहा है। हालांकि शुरुआती रिपोर्ट में पता चला कि यह कैंसर नहीं है, सीटी स्कैन से साबित हुआ है कि ये एक ट्यूमर है, लेकिन अब एक और अहम जांच की गई है, जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है। दीपिका के लीवर से ट्यूमर को निकालने के लिए सर्जरी की जाएगी। आज अभिनेत्री की लीवर एक्स्पर्ट से बात होगी, जिसके आधार पर ही आगे की मेडिकल प्रोसीडिंग की जाएंगी।

यहां देखें वीडियो

आखिरी बार इस शो में आई नजर

इसके अलावा शोएब ने दीपिका कक्कड़ के लिए फैंस से दुआ करने के लिए आग्रह किया है। दीपिका ने 22 फरवरी 2018 को भोपाल में ‘ससुराल सिमर का’ के अपने को-एक्टर शोएब इब्राहिम से शादी की। कपल अब रुहान नाम के एक बेटे के पेरेंट्स, जो अब दो साल का होने वाला है। एक्ट्रेस और उनके पति दोनों हैप्पी लाइफ बिताते हैं। अब दीपिका एक्टिंग से दूर हैं और अखिरी बार ‘सेलिब्रिटी मास्टर शेफ’ में नजर आई थीं। शो में उनती तबीयत बिगड़ने के बाद उन्होंने शो छोड़ने का फैसला लिया था।

SOURCE : KHABAR INDIATV