Home खेल समाचार ‘दिव्यांग एथलीटों’ के हौसलों को उड़ान देने वाली दिल्ली की युवा ट्रेनर...

‘दिव्यांग एथलीटों’ के हौसलों को उड़ान देने वाली दिल्ली की युवा ट्रेनर राधिका ओझा को मिला अहम सम्मान

4
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

दिव्यांग एथलीटों के लिए काम करने वाली युवा ट्रेनर राधिका ओझा को अहम सम्मान मिला है। उन्हें नेशनल स्पोर्ट्स एक्सिलेंस कम्यूनिटी ट्रेलब्लेजर अवॉर्ड 2025 से नवाजा गया है। ओझा ने कहा है कि यह सम्मान उन लोगों के लिए है जिन्हें अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 May 2025 02:29 PM
share Share
Follow Us on
'दिव्यांग एथलीटों' के हौसलों को उड़ान देने वाली दिल्ली की युवा ट्रेनर राधिका ओझा को मिला अहम सम्मान

दिव्यांग एथलीटों के लिए काम करने वाली राधिका ओझा को नेशनल स्पोर्ट्स एक्सिलेंस कम्यूनिटी ट्रेलब्लेजर अवॉर्ड 2025 से नवाजा गया है। यह सम्मान परंपरागत सीमाओं से परे जाकर खेल को बढ़ावा देने, एथलीटों के लिए मौके देने जैसे योगदान के लिए दिया जाता है। ओझा ने इस सम्मान पर खुशी जताते हुए कहा है कि उनके लिए यह बहुत ही खास है।

वह दिव्यांग एथलीटों के लिए पिछले 3-4 वर्ष से काम कर रही हैं। वह अगले 5 सालों में देशभर में दिव्यांग एथलीटों के लिए लचीला और समावेशी माहौल तैयार करना चाहती हैं।

सोमवार को अवॉर्ड से नवाजे जाने के बाद राधिका ओझा ने कहा, ‘आज का इवेंट मेरे लिए बहुत स्पेशल है क्योंकि मैंने जो अवॉर्ड हासिल किया है, वह ऐसे चीज के लिए है जो मेरे दिल के बहुत ही करीब है। हमारे समाज में दिव्यांगों के लिए एथलेटिक्स और स्पोर्ट्स में और ज्यादा मौके उपलब्ध कराने की रणनीति तैयार करने की वजह से मुझे यह अवॉर्ड मिला है। मैं इन रणनीतियों पर पिछले 3-4 साल से काम कर रही हूं, इसलिए यह सच में मेरे लिए विशेष क्षण है, खासकर आज का दिन…।’

ओझा ने कहा, ‘यह अवॉर्ड उन लोगों के लिए है जिन्हें अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है- दिव्यांग एथलीट के लिए। वे भी वैसे ही प्लेटफॉर्म और प्रोत्साहन के हकदार हैं जो बाकी खिलाड़ियों को मिलते हैं।’

SOURCE : LIVE HINDUSTAN