Source :- NEWS18
Last Updated:May 25, 2025, 09:14 IST
Homemade Food: अगर आप दिल्ली में अकेले रहते हैं और घर के खाने की आपको याद आ रही है तो पहुंच जाइए द्वारका और छावला गांव के बीच सड़क किनारे. जहां पर पति-पत्नी इन दिनों घर का खाना बेच रहे है. सिर्फ 40 रुपए में आपक…और पढ़ें
पति पत्नी का नाम है रेनू और सत्यजीत जो कि हरियाणा के रोहतक के रहने वाले हैं और डेढ़ साल से दिल्ली के द्वारका में हैं. सत्यजीत पहले टैक्सी चलाते थे. जिसमें उन्हें नुकसान हो रहा था. बचत नहीं हो पा रही थी. इसीलिए इन्होंने अपनी पत्नी के साथ मिलकर फूड बिजनेस शुरू किया. जिसमें इन्हें अच्छा मुनाफा हो रहा है.

अभी पति-पत्नी मिलकर छोले चावल, कढ़ी चावल और रायता बेच रहे हैं, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है, क्योंकि हाफ प्लेट 40 की है जबकि फुल प्लेट 60 रुपए की है. इतने में लोग भरपेट खाना खा सकते हैं. यही वजह है कि स्कूल कॉलेज के स्टूडेंट यहां पर ज्यादा नजर आते हैं, क्योंकि उन्हें सस्ते में घर जैसा खाना मिल रहा है.

सत्यजीत ने बताया कि पहले वह टैक्सी चलाते थे. टैक्सी में बचत नहीं हो रही थी. सीएनजी बेवजह की खर्च हो रही थी, इसीलिए पत्नी के साथ मिलकर सोचा कि क्या किया जाए जिससे अच्छा मुनाफा हो तो पत्नी ने आईडिया दिया कि क्यों ना खाना बनाकर बेचा जाए. तभी यह आइडिया आया और पिछले एक महीने से फिलहाल इसी सड़क किनारे खाना बेच रहे हैं.

सत्यजीत ने बताया कि खाना पत्नी बनाती हैं और वह उनके साथ आकर यहां पर बेचते हैं. सुबह 11:00 से लेकर शाम 4:00 तक खाना बेचते हैं, लेकिन खाना दोपहर 3:00 बजे तक खत्म हो जाता है, क्योंकि ज्यादातर लोग इसी दौरान खाना खाने आते हैं और जो लोग हाईवे से होकर गुजरते हैं वो भी अपने परिवार के साथ यहीं से खाना खाकर जाते हैं और तारीफ करते हैं.

सत्यजीत ने बताया कि खाना गाड़ी से लेकर के आते हैं और फिर खाली बर्तनों को गाड़ी से ही लेकर जाते हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल एक महीने में ही इस फूड बिजनेस से इतना अच्छा मुनाफा हुआ है जितना टैक्सी चलाने में अब तक नहीं हुआ था. उन्होंने बताया कि अब इसी बिजनेस को आगे बढ़ाना है.
SOURCE : NEWS 18