Home खेल समाचार दिल्ली कैपिटल्स के लिए प्लेऑफ की राह नहीं आसान, आखिरी तीन मुकाबलों...

दिल्ली कैपिटल्स के लिए प्लेऑफ की राह नहीं आसान, आखिरी तीन मुकाबलों में इन टीमों से होगी भिड़ंत

3
0

Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
दिल्ली कैपिटल्स

भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर बढ़ते तनाव को देखते हुए आईपीएल 2025 का सीजन 9 मई को अचानक बीच में सस्पेंड कर दिया गया था, जिसके बाद अब सीजफायर होने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के बाकी बचे मुकाबलों की शुरुआत 17 मई से होगी। वहीं अभी प्लेऑफ में कौन सी चार टीमें पहुंचेंगी इसको लेकर तस्वीर पूरी तरह से साफ नहीं है। प्लेऑफ के लिए जहां कुछ टीमों की जगह पक्की मानी जा रही है तो वहीं कुछ मजबूती के साथ अपना दावा पेश कर रही हैं। इसी में एक टीम दिल्ली कैपिटल्स की है जिसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने लीग स्टेज के बाकी बचे तीन मुकाबलों में जीत हासिल करना जरूरी होगा।

दिल्ली कैपिटल्स अपने आखिरी तीन मुकाबलों में करेगी इन टीमों का सामना

आईपीएल 2025 के सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अब तक 11 मुकाबले खेल लिए हैं, जिसमें से उन्हें अभी लीग स्टेज में तीन और मैच खेलने बाकी है। इन तीन मैचों में उसकी भिड़ंत गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टीम से होगी। जिसमें दिल्ली को गुजरात के खिलाफ 18 मई को मैच खेलना है, जिसके बाद 21 मई को दिल्ली की टीम मुंबई के खिलाफ मुकाबला खेलेगी जबकि 24 मई को उसका सामना पंजाब किंग्स की टीम से होगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम अभी प्वाइंट्स टेबल में 11 मैचों में 6 जीत, 4 हार और एक मुकाबला रद्द होने के बाद 13 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है।

पिछले कुछ मैचों में दिल्ली की टीम उतरी पटरी से

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल 2025 सीजन की शुरुआत काफी शानदार तरीके से की थी, जिसमें एक समय वह प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 की पोजीशन पर कायम थे, लेकिन पिछले कुछ मुकाबले उनके लिए बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार नहीं रहे जिसमें एक मैच जहां रद्द हो गया तो वहीं 2 मैचों में उन्हें लगातार हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में अब फिर से टीम के लिए पटरी पर आना काफी अहम हो गया है।

ये भी पढ़ें

IPL 2025 के बचे हुए मैच और WTC फाइनल दोनों में खेल सकते हैं ये 2 प्लेयर्स, सामने आया ऐसा अपडेट

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट ने साधा निशाना, रोहित और कोहली के बगैर कमजोरी होगी टीम इंडिया

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV