Source :- KHABAR INDIATV
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपनी तूफानी पारी से टीम को बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 20 गेंदों में 59 रनों की विस्फोटक पारी खेलने वाले अभिषेक ने मैच के बाद कहा कि उनका मकसद पावरप्ले में ही मैच का रुख अपनी टीम के पक्ष में करना था। उनकी इस पारी की बदौलत सनराइजर्स ने 206 रन का विशाल लक्ष्य 18.2 ओवर में महज चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
मैन ऑफ द मैच चुने गए अभिषेक शर्मा ने पुरस्कार समारोह में अपनी रणनीति साझा करते हुए कहा कि अगर हम पहले बल्लेबाजी कर रहे होते तो मेरी योजना अलग होती। लेकिन जब 200 से ज्यादा रनों का पीछा करना हो तो आपको शुरू से आक्रामक खेल दिखाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि साथी बल्लेबाज अथर्व तायडे के साथ उनकी चर्चा हुई थी कि शुरुआती ओवर संभलकर खेलेंगे और फिर बड़े शॉट्स लगाएंगे।
अब सबकुछ ठीक
अभिषेक ने कहा कि अगर आप किसी अनुभवी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी से पूछेंगे तो वह भी यही कहेगा कि लक्ष्य का पीछा करते वक्त पावरप्ले का सही इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है। युवा बल्लेबाज ने कहा कि उन्हें पता है कि उनका अच्छा खेलना टीम के लिए फायदेमंद है। बतौर पेशेवर खिलाड़ी, जिम्मेदारी लेना बेहद जरूरी है। इस मैच के दौरान दिग्वेश राठी और अभिषेक के बीच हल्की नोकझोंक भी देखने को मिली थी, लेकिन अभिषेक ने साफ किया कि अब दोनों के बीच कोई मनमुटाव नहीं है। उन्होंने कहा कि मैच के बाद हम दोनों ने बातचीत की और अब सब कुछ ठीक है।
SRH के 2 मैच अभी बाकी
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है और अब लीग स्टेज में टीम के 2 मुकाबले बचे हुए हैं। SRH की टीम अपना अगला मुकाबला 23 मई को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद टीम 25 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अपने अभियान को समाप्त करेगी। इस आखिरी मैच में SRH की भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स यानी KKR से होगी।
(PTI Inputs)
SOURCE : KHABAR INDIAN TV