Home व्यापार समाचार डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ने इस स्टॉक को झकझोरा, आज 20% गिरा...

डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ने इस स्टॉक को झकझोरा, आज 20% गिरा भाव, मुकुल अग्रवाल ने भी लगाया है पैसा

3
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

रेडी मेड गार्मेंट्स की मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Pearl Global Industries Ltd) के शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में आज लोअर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयरों का भाव आज 20 प्रतिशत लुढ़क गया था। जिसके बाद स्टॉक का भाव 1009.95 रुपये के लेवल पर आ गया। हालांकि, बाजार के बंद होने के समय तक शेयरों ने रिकवरी कर ली थी। जिसकी वजह से स्टॉक का भाव 1058.55 रुपये के लेवल पर था। बता दें, आज से पहले कंपनी के शेयरों में गुरुवार को गिरावट देखने को मिली थी। गुरुवार को कंपनी के शेयरों का भाव 7 प्रतिशत गिरा था।

कंपनी के शेयरों में गिरावट की वजह बने ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत सही कई देशों पर जवाबी टैरिफ लगाया है। हालांकि, चीन की तुलना में भारत पर टैरिफ कम लगा है। लेकिन इसके बाद भी पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। इसकी वजह इस कंपनी की 16 फैक्टरियां हैं। पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 16 कंपनियां बांग्लादेश, वियतनाम और इंडोनेशिया में है। जहां पर अमेरिका ने अधिक टैरिफ भारत की तुलना में लगाया है। बता दें, बांग्लादेश में कंपनी की 9 फैक्ट्री, वियतनाम में 5 और इंडोनेशिया में 2 फैक्ट्री है। वहीं, भारत में कंपनी के पास 7 फैक्ट्री है।

ये भी पढ़ें:वेदांता लिमिटेड का शेयर 9% गिरा, एक्सपर्ट ने 450 रुपये का टारगेट प्राइस

मुकुल अग्रवाल ने भी कंपनी में लगाया है पैसा

दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल के पास दिसंबर तिमाही तक 2.61 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वहीं, प्रमोटर्स के पास 62.82 प्रतिशत हिस्सा था। म्यूचुअल फंड्स की कंपनी में कुल हिस्सेदारी 10.59 प्रतिशत की है।

भले ही इस स्टॉक की कीमतों में इस साल 29 प्रतिशत की गिरावट आई है। लेकिन इसके बाद भी कंपनी के शेयरों का भाव एक साल 74 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं, 2 साल में कंपनी ने अपने पोजीशनल निवेशकों को 413 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

SOURCE : LIVE HINDUSTAN