Source :- NEWS18
Last Updated:May 15, 2025, 07:26 IST
Happy Birthday: अक्षय कुमार और विद्या बालन संग हिट फिल्म में नजर आ चुका वो हैंडसम हंक एक्टर, जिसकी आवाज और रूप-रंग के साथ ही एक्टिंग को भी लोगों ने काफी पसंद किया था. फैंस का भरपूर प्यार भी इस एक्टर को मिला. ले…और पढ़ें
हर रोल में जीत लेते थे दिल
हाइलाइट्स
- शाइनी आहूजा का करियर एक केस से बर्बाद हुआ.
- शाइनी आहूजा ने ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ से डेब्यू किया.
- शाइनी आहूजा को 2009 में बलात्कार के आरोप में जेल हुई.
नई दिल्ली. एक्टिंग की दुनिया का वो सितार जो कभी अक्षय कुमार का खास दोस्त बना, तो कभी विद्या बालन का ‘पति’.हर किरदार में इस एक्टर ने अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता. उनकी कई फिल्में आईं और वह सीढ़ी-दर-सीढ़ी सफलता पाने में कामयाब रहे. लेकिन एक कोर्ट केस ने एक्टर के करियर पर ग्रहण लगा दिया.
‘क्यों आजकल नींद कम ख्वाब ज्यादा है…’, ना जाने कोई कैसी है ये जिंदगानी, हमारी अधूरी कहानी… जैसे गाने तो आपने सुने ही होंगे. इन गानों में नजर आए थे,बॉलीवुड के नीली-नीली आंखों वाले अभिनेता शाइनी आहूजा. अपनी पहली फिल्म में ही दमदार अभिनय के दम पर बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड अपने नाम करने वाले अभिनेता का एक केस ने बना बनाया करियर बर्बाद कर दिया था. ना सिर्फ उनका करियर बर्बाद हुआ बल्कि वह गुमनामी के अंधेरे में ही खो गए.आज उनके जन्मदिन पर जाने उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ खास अंश.
‘हिट नहीं दे पाया, तो मतलब मैं टैलेंटेड नहीं’, करोड़पति सिंगर का बेटा, आज काम मांगने को हुआ मजबूर
डेब्यू फिल्म से जीता अवॉर्ड
‘वो लम्हे’, ‘लाइफ इन ए.. मेट्रो’, ‘भूल भुलैया’, ‘गैंगस्टर’ जैसी फिल्मों में अपने टैलेंट का डंका बजा चुके शाइनी आहूजा का एक केस पूरा करियर बर्बाद कर दिया था. इसके बाद तो उनके करियर पर ऐसा ग्रहण लगा कि वह लगभग सात साल जेल में भी रहे. शाइनी आहूजा ने साल 2003 में आई फिल्म ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ से अपने सिने करियर की शुरुआत की थी. फिल्म का निर्देशन और निर्माण सुधीर मिश्रा ने किया था. फिल्म में शाइनी के साथ चित्रांगदा सिंह, केके मेनन, सौरभ शुक्ला, राम कपूर जैसे कलाकार नजर आए थे. अपनी डेब्यू फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था.
कंगना के साथ भी आ चुके नजर
शाइनी आहूजा का करियर बहुत अच्छा चल रहा था. अक्षय कुमार की फिल्म भूल भूलैया में भी वह नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने विद्या बालन के पति का किरदार निभाया था. करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता की कई फिल्में आईं और वह सीढ़ी-दर-सीढ़ी सफलता पाने में कामयाब रहे. आहूजा, महेश भट्ट की ‘गैंगस्टर’ में कंगना रनौत के साथ बतौर लीड हीरो काम किया था. इसके बाद ‘लाइफ इन ए मेट्रो’, ‘भूलभूल भुलैया’ समेत कई फिल्मों में अपने काम से लोगों का दिल जीत लिया था.
बता दें कि साल 2009 में, शाइनी आहूजा पर उनकी घरेलू नौकरानी ने बलात्कार का आरोप लगाया था. इसके बाद तो वह सुर्खियों में छा गए थे. उन पर कोर्ट केस भी चला. इस एक केस ने उनका बना बनाया करियर तबाह कर दिया. उन्हें जेल जाना पड़ा. यह मामला उनके करियर के लिए ग्रहण साबित हुआ. हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई, लेकिन इस विवाद के बाद उनका फिल्मी करियर पूरी तरह ठप साबित हो गया था.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18