Home व्यापार समाचार डिफेंस कंपनी कर रही है IDL Explosives का अधिग्रहण, सोमवार को फोकस...

डिफेंस कंपनी कर रही है IDL Explosives का अधिग्रहण, सोमवार को फोकस में रहेंगे शेयर, भाव 120 रुपये से कम

4
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

IDL Explosives के 78.65 लाख शेयर खरीदे जाएंगे। अपोलो ग्रुप 135.04 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से ये शेयर खरीदने का फैसला किया है। इस डील के पूरा होने के बाद IDL Explosives का अपोलो डिफेंस 100 प्रतिशत हासिल कर लेगा।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 May 2025 09:34 AM
share Share
Follow Us on
डिफेंस कंपनी कर रही है IDL Explosives का अधिग्रहण, सोमवार को फोकस में रहेंगे शेयर, भाव 120 रुपये से कम

Defence Stock: डिफेंस सेक्टर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। अपोलो माइक्रो सिस्टम (Apollo Micro Systems) के शेयर सोमवार को फोकस में रहेंगे। इस डिफेंस कंपनी की सब्सिडियरी अपोलो डिफेंस इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (Apollo Defence Industries Private Limited) ने IDL Explosives Limited को खरीदने का फैसला किया है। अपोलो की सब्सिडयरी इस अधिग्रहण के लिए 107 करोड़ रुपये खर्च करेगी। बता दें, 2 मई को इस डील का ऐलान किया गया है। प्रक्रिया को पूरा होने में 2 से महीने का समय लगेगा।

अपोलो ने एक्सचेंज को दी जानकारी के अनुसार में कहा कि इससे उत्पादन क्षमता में इजाफा होगा। जोकि घरेलू डिमांड को देखते हुए एक बड़ी डील है। इस डील से अपोलो ग्रुप की डिफेंस सेक्टर में स्थिति और मजबूत होगी।

ये भी पढ़ें:डिफेंस कंपनियोंं के लिए नए रास्ते खोलेगी के ₹63000 करोड़ की राफेल डील

इस अधिग्रहण की डीटेल्स क्या हैं?

IDL Explosives के 78.65 लाख शेयर खरीदे जाएंगे। अपोलो ग्रुप 135.04 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से ये शेयर खरीदने का फैसला किया है। इस डील के पूरा होने के बाद IDL Explosives का अपोलो डिफेंस 100 प्रतिशत हासिल कर लेगा। बता दें, IDL Explosives जीओसीएल कॉरपोरेशन लिमिटेड की एक सब्सिडियरी कंपनी है। जोकि हिंदुजा ग्रुप का हिस्सा है।

ये भी पढ़ें:इंडियन आर्मी से मिला कंपनी को 2978 गाड़ी का कॉन्ट्रैक्ट, शेयरोंं में 14% की तेजी

अपोलो माइक्रो सिस्टम्स शेयरों का क्या हाल है?

शुक्रवार को Apollo Micro Systems के शेयर 0.64 प्रतिशत की तेजी के साथ 116.40 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीते एक हफ्ते के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने में यह डिफेंस स्टॉक 13 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देने में सफल रहा है। कंपनी का 52 वीक हाई 157 रुपये और 52 वीक लो लेवल 88.10 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 3567.54 करोड़ रुपये का है।

बीते 5 साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 1500 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमोंं के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

SOURCE : LIVE HINDUSTAN