Home व्यापार समाचार डिफेंस कंपनियोंं के लिए नए रास्ते खोलेगी के ₹63000 करोड़ की राफेल...

डिफेंस कंपनियोंं के लिए नए रास्ते खोलेगी के ₹63000 करोड़ की राफेल डील, इन 2 शेयरों पर एक्सपर्ट बुुलिश

4
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

Defence Stock: भारत का डिफेंस सेक्टर बहुत तेजी के साथ ग्रोथ कर रहा है। कुछ समय पहले भारत ने 26 राफेल-एम फाइटर जेट्स खरीदने का फैसला किया है। इसके लिए भारत ने फ्रांस के साथ 63000 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 May 2025 06:26 PM
share Share
Follow Us on
डिफेंस कंपनियोंं के लिए नए रास्ते खोलेगी के ₹63000 करोड़ की राफेल डील, इन 2 शेयरों पर एक्सपर्ट बुुलिश

Defence Stock: भारत का डिफेंस सेक्टर बहुत तेजी के साथ ग्रोथ कर रहा है। कुछ समय पहले भारत ने 26 राफेल-एम फाइटर जेट्स खरीदने का फैसला किया है। इसके लिए भारत ने फ्रांस के साथ 63000 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट किया है। यह सिर्फ एक डील नहीं है। बल्कि मेक इन इंडिया प्रोग्राम के लिए भी बहुत फायदमेंद रहने वाला है। फ्रांस के साथ हुई डील में एयरक्राफ्ट के साथ-साथ लॉन्ग टर्म के लिए सपोर्ट, ट्रेनिंग और कुछ पार्ट्स का घरेलू स्तर पर उत्पादन शामिल है। ऐसे में डिफेंस कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाना फायदेमंद हो सकता है।

ये भी पढ़ें:LIC ने टाटा ग्रुप की इस कंपनी के खरीदे 25 करोड़ शेयर, हिस्सेदारी 7% के पार

इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार भारत धीरे-धीरे डिफेंस बजट को बढ़ा रहा है। मौजूदा समय में भारत का डिफेंस बजट, जीडीपी का 1.9 प्रतिशत है। जिसे आने वाले समय में 4 प्रतिशत तक ले जाने की योजना है। भारत का बढ़ता डिफेंस फोकस हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, बीईएल और मझगांव डॉक जैसी डिफेंस कंपनियों के लिए नए रास्ते खोलेगा।

1- हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL Share Price)

एचएएल एयरोस्पेस डिफेंस सेगमेंट में एक मार्केट लीडर है। कंपनी के पास 1.8 हजार करोड़ रुपये का मजबूत ऑर्डर हैं। वहीं, 6 हजार करोड़ रुपये के काम पाइपलाइन में है। ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक के लिए 5100 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। जोकि शुक्रवार की क्लोजिंग की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है।

ये भी पढ़ें:इंडियन आर्मी से मिला कंपनी को 2978 गाड़ी का कॉन्ट्रैक्ट, शेयरोंं में 14% की तेजी

इस कंपनी के लिए ब्रोकरेज हाउस ने 360 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। जोकि शुक्रवार की क्लोजिंग की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है। पिछले एक साल में इस डिफेंस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 32 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 340.35 रुपये और 52 वीक लो लेवल 221 रुपये है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ सलाह लें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)

SOURCE : LIVE HINDUSTAN