Source :- NEWS18
03
पंकू टॉप ट्रेक एक बेहद ही खूबसूरत गांव से शुरू होगा. बागेश्वर के खाती गांव में ट्रेक की शुरुआत होगी. पंकू टॉप में दूर-दूर तक बुग्याल दिखेंगे. दो दिन के ट्रेक के बाद पंचाचूली, पिंडारी, नंदादेवी, नंदाकोट, मैक्तोली जैसे बर्फीली चोटियां देखने को मिलेंगी. खाती से पंकू टॉप तक 11 किमी का ट्रेक है. बागेश्वर से खाती की दूरी बाय रोड 65 किमी है. पंकू टॉप में रुकने के लिए टेंट साथ ले जाना होगा, हालांकि खाती में होम स्टे और पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस मिल जाएंगे.
SOURCE : NEWS 18