Home  लाइफस्टाइल समाचार टेलर भैया से बनवाएं सूट के ये 7+ फैंसी डिजाइन, आजकल खूब...

टेलर भैया से बनवाएं सूट के ये 7+ फैंसी डिजाइन, आजकल खूब कर रहे हैं ट्रेंड!

2
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

डेली वियर सूट को दें स्टाइलिश लुक

डेली वियर हो या कोई पार्टी-फंक्शन का मौका, सूट हमेशा ही अच्छे लगते हैं। देखने में भी स्टाइलिश और पहनने में भी काफी कंफर्टेबल। समर्स के लिए तो सूट से बेहतर आउटफिट शायद ही कोई हो। अब तेज गर्मियों का मौसम आए उससे पहले आपको अपने वॉर्डरोब में कॉटन के कुछ तो शामिल कर ही लेने चाहिए। यहां हम आपको कुछ ट्रेंडी स्टिचिंग आइडियाज दिखा रहे हैं, जो आपके सूट को बहुत स्टाइलिश लुक देंगे।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN