Home मनोरंजन समाचार टीवी एक्टर को जान से मारने की धमकी, लॉरेंस बिश्नोई का लिया...

टीवी एक्टर को जान से मारने की धमकी, लॉरेंस बिश्नोई का लिया नाम, जानें क्या है पूरा मामला

2
0

Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
टीवी एक्टर को लॉरेंस बिश्नोई ने दी धमकी

टेलीविजन एक्टर अभिनव शुक्ला को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति से इंस्टाग्राम पर धमकी भरा मैसेज मिला। इसके पहले बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी की घटना भी इस गैंग के लोगों ने जिक्र किया है। अब अभिनव शुक्ला की लाइफ भी खतरे में है। यह धमकी बिग बॉस 14 की विनर बन चुकीं रुबीना दिलैक को फिटनेस शो ‘बैटलग्राउंड’ में रैपर असीम रियाज के साथ हुई लड़ाई के बाद चल रहे विवाद के बीच में मिली। एक्टर ने खुद अपने सोशल मीडिया पर इस बात का सबूत फैंस के साथ शेयर किया है।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से एक्टर को मिली धमकी

अभिनव शुक्ला के सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की गई तस्वीरों और क्लिप के अनुसार, धमकी सीधे उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर भेजी गई, जिसमें उन्हें जान से मारने की चेतावनी दी गई है। उन्हें अंकुश गुप्ता नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने धमकी भरा मैसेज भेजा था। धमकी वाले इस मैसेज में लिखा था, ‘मैं लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से हूं। मुझे तुम्हारा घर पता है। जैसे सलमान खान को गोली मारी गई थी, वैसे ही मैं तुम्हारे घर आऊंगा और तुम्हें AK-47 से गोली मार दूंगा।’ इस मैसेज ने एक और गंभीर मोड़ ले लिया क्योंकि भेजने वाले ने न केवल एक्टर को बल्कि उनके परिवार और सुरक्षा कर्मचारियों को भी धमकी दी। इसमें आगे लिखा है, ‘इसे मेरी अंतिम चेतावनी समझें। असीम के बारे में कुछ भी कहा तो… लॉरेंस बिश्नोई असीम के सपोर्ट में है।’

Abhinav Shukla

Image Source : INSTAGRAM

टीवी एक्टर को लॉरेंस बिश्नोई ने दी धमकी

रुबीना दिलैक-असीम रियाज विवाद

17 अप्रैल को ‘बैटलग्राउंड’ में हुई झड़प के बाद रुबीना दिलैक बिना कुछ बोले शो से बाहर चली गई थीं। दरअसल, आसिम ने रुबीना दिलैक के काम बारे में बात करते हुए उनका अपमान किया और शिखर धवन के कहने पर भी माफी नहीं मांगी थी। जैसे-जैसे मामला गर्म होता गया, पत्नी के सपोर्ट में अभिनव शुक्ला ने सोशल मीडिया पर आसिम रियाज पर आरोप लगाया था कि वह बॉडी बनाने के लिए स्टेरॉयड इंजेक्शन का इस्तेमाल करते हैं। एक्टर ने लिखा, ‘स्टेरॉयड इंजेक्शन से बॉडी बना लेना काफी नहीं है दिमाग होना भी जरूरी है।’

SOURCE : KHABAR INDIATV