Home व्यापार समाचार टायर बनाने वाली कंपनी का घट गया प्रॉफिट, बावजूद हर शेयर पर...

टायर बनाने वाली कंपनी का घट गया प्रॉफिट, बावजूद हर शेयर पर ₹30 डिविडेंड देने का ऐलान

4
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड मेंबर ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रति शेयर 30 रुपये (300 प्रतिशत) का डिविडेंड देने की सिफारिश की है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 10:38 PM
share Share
Follow Us on
टायर बनाने वाली कंपनी का घट गया प्रॉफिट, बावजूद हर शेयर पर ₹30 डिविडेंड देने का ऐलान

CEAT Q4 Results: टायर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी सिएट ने आज मंगलवार को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। मार्च तिमाही में टायर कंपनी का नेट प्रॉफिट 3 प्रतिशत घटकर 99 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में 102 करोड़ रुपये रहा था। इसके अलावा, कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है। कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड मेंबर ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रति शेयर 30 रुपये (300 प्रतिशत) का डिविडेंड देने की सिफारिश की है।

क्या है डिटेल

सिएट लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि चौथी तिमाही में परिचालन से होने वाली आय बढ़कर 3,421 करोड़ रुपये हो गयी, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,992 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत घटकर 471 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 635 करोड़ रुपये था। आलोच्य वित्त वर्ष में परिचालन आय बढ़कर 13,218 करोड़ रुपये हो गयी, जो एक साल पहले 11,943 करोड़ रुपये थी।

ये भी पढ़ें:88% बढ़ गया इस कंपनी का प्रॉफिट, 5 महीने पहले ₹78 पर आया था IPO, आपका है दांव?
ये भी पढ़ें:इस सेक्टर को मिलेगी ट्रंप टैरिफ से राहत! भारतीय कंपनियों के ये शेयर बने रॉकेट

शेयरों के हाल

सिएट के शेयर आज मंगलवार को मामूली तेजी के साथ 3,066 रुपये पर बंद हुए। इस साल अब तक यह शेयर 5% तक टूट गए। महीनेभर में यह शेयर 6% और छह महीने में 11% तक चढ़ गए। सालभर में यह शेयर 22% तक चढ़ गए। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 3,581.45 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 2,211 रुपये है। इसका मार्केट कैप 12,383.39 करोड़ रुपये है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN