Home  लाइफस्टाइल समाचार जून-जुलाई में इन 5 जगहों का मौसम होता है सुहावना, दोस्तों या...

जून-जुलाई में इन 5 जगहों का मौसम होता है सुहावना, दोस्तों या परिवार के साथ कर आएं सैर

5
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

जून-जुलाई का महीना घूमने के लिहाज से काफी अच्छा है। इन महीनों के दौरान मौसम सुहावना होता है। ऐसे में दोस्तों या परिवार के साथ सैर करने का मजा दोगुना हो जाता है। यहां देखिए जून-जुलाई में घूमने के लिए 5 सबसे अच्छी जगह।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 May 2025 08:09 AM
share Share
Follow Us on
जून-जुलाई में इन 5 जगहों का मौसम होता है सुहावना, दोस्तों या परिवार के साथ कर आएं सैर

परिवार या फिर दोस्तों के साथ घूमने का अलग ही मजा होता है। लेकिन अगर घूमने के लिए सही समय का चुनाव न किया जाए तो ट्रिप पर मजा नहीं आता। अगर आप जून-जुलाई के महीने में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं जो इन महीनों में जाने के लिए बेस्ट हैं और इन महीनों के दौरान यहां का मौसम सुहावना होता है। देखिए, जून-जुलाई में घूमने की 5 बेहतरीन जगह।

1) फूलों की घाटी, उत्तराखंड

जून आखिरी और जुलाई के महीने में फूलों की घाटी का तापमान कम होता है और इस सुहावने मौसम में हरी-भरी हरियाली के साथ जंगली गुलाब और गेरेनियम जैसे विदेशी फूलों को देखने का अलग मजा है। दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ घूमने के लिए ये जगह बेहतरीन है।

2) डलहौजी, हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश का डलहौजी एक शांत हिल स्टेशन है। वैसे तो जून के महीने में यहां बारिश होने लगती है, लेकिन यहां का मौसम ठंडा रहता है। हरे-भरे लॉन, ऊंचे पेड़ों और कोलोनियल वास्तुकला के लिए ये जगह जानी जाती है। यहां जाएं तो चमेरा झील पर बोटिंग के अलावा कलाटोप वाइल्ड लाइफ सैंचुरी में लंबी पैदल यात्रा जैसी एक्टिविटी का मजा लें। जून-जुलाई की छुट्टियों के लिए ये जगह सबसे अच्छी है।

3) दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल में हिमालय की तलहटी में बसा दार्जिलिंग अपने चाय बागानों, कंचनजंगा पर्वत के नजारों और प्राचीन मठों के लिए फेमस है। इन महीनों में यहां का तापमान 17-20 के बीच में रहता है। ऐसे में जून और जुलाई महीनों के दौरान इस जगह को एक्सप्लोर करने के लिए जा सकते हैं।

4) शिलांग, मेघालय

शिलांग ‘पूर्व का स्कॉटलैंड’ के नाम से मशहूर है। जून और जुलाई के दौरान यहां का मौसम अच्छा रहता है। ऐसे में यहां के खूबसूरत झरने, शांत झीलें, लाइव म्यूजिक का माहौल, चहल-पहल भरे बाजार देखने लायक हैं।

5) कूर्ग, कर्नाटक

कूर्ग को ‘भारत का स्कॉटलैंड’ कहा जाता है। जून और जुलाई महीने के बीच यहां का मौसम अच्छा होता है। हालांकि, दिन के समय थोड़ी गर्मी लग सकती है लेकिन शाम के समय मौसम मजेदार हो जाता है। ऐसे में आप यहां की फेमस जगहों के साथ कॉफी बागानों की सैर भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:मनाली-मसूरी नहीं, गर्मी से बचने के लिए जून में इन जगहों को घूमने का बनाएं प्लान
ये भी पढ़ें:दार्जिलिंग में घूमने लायक है ये जगह,यादगार ट्रिप के लिए इन एक्टिविटीज का लें मजा

SOURCE : LIVE HINDUSTAN