Home खेल समाचार जीत के बाद गदगद हुए कप्तान पांड्या, रोहित शर्मा के अलावा इस...

जीत के बाद गदगद हुए कप्तान पांड्या, रोहित शर्मा के अलावा इस प्लेयर के लिए भी खोला दिल

4
0

Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : IPL WEBSITE SCREEN GRAB
हार्दिक पांड्या

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया। टीम के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। मुंबई के लिए रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। वहीं जसप्रीत बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी की। इन प्लेयर्स की वजह से ही मुंबई की टीम में जीत दर्ज करने में सफल रही।

हार्दिक ने सूर्या-रोहित की तारीफ की

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि हम जिस तरह का क्रिकेट खेल रहे हैं, जिस तरह से बड़ी स्कोरिंग पिच पर हमने गेंदबाजी की और फिर बाद में लक्ष्य हासिल किया वो बेहद अच्छा है। रोहित शर्मा एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो जब लय में होते हैं तो विपक्षी टीम के हाथों से छीनकर अपने दम पर जीत दिला देते हैं। जिस तरह से रोहित और सूर्यकुमार बल्लेबाजी करते हैं। वह राहत देने वाला है।

हार्दिक पांड्या ने कहा कि हर खिलाड़ी अपना योगदान दे रहा है। हम सिर्फ सरल क्रिकेट और अपने प्लान को अमली-जामा पहनाने पर ध्यान दे रहे हैं। तेज गेंदबाजों ने जरूर रन लुटाए हैं, लेकिन 175-180 का स्कोर औसत से कम था। मुझे लगता है कि हम जीत से बहुत दूर नहीं थे। हमें बस चीजों को एक साथ रखना था।

सूर्या और रोहित ने धमाकेदार बल्लेबाजी से दिलाई जीत

मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रनों का स्कोर खड़ा किया था। CSK की टीम के लिए रवींद्र जडेजा (53 रन) और शिवम दुबे (50 रन) ने बेहतरीन अर्धशतक लगाए। इसके बाद मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा और रियान रिकेल्टन ने पहले विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की थी और जीत की नींव रख दी थी। टीम के लिए रोहित ने 45 गेंदों में 76 रन बनाए, जिसमें चार चौके और 6 छक्के शामिल रहे। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 68 रन बनाए। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें:

KKR vs GT Aaj Ka Match Kaun Jitega: केकेआर या गुजरात किसका पलड़ा है भारी, जानें आंकड़ों की जुबानी

क्या धोनी ने मान लिया उनकी टीम प्लेऑफ की रेस से हो गई बाहर? मुंबई के खिलाफ हार के बाद बयान से चौंकाया

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV