Home मनोरंजन समाचार जिस हीरोइन ने राजेश खन्ना संग दी 10 ब्लॉकबस्टर, उसका पति था...

जिस हीरोइन ने राजेश खन्ना संग दी 10 ब्लॉकबस्टर, उसका पति था बेवफा

2
0

Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 10, 2025, 07:30 IST

बॉलीवुड की वो हीरोइन जिसका लोगों के बीच गजब का क्रेज था. शम्मी कपूर और फिरोज खान ने तो एक्ट्रेस को शादी के लिए प्रपोज भी कर दिया था, लेकिन उन्होंने किसी फिल्मी सितारे से नहीं बल्कि एक बिजनेसमैन से शादी की. एक्ट…और पढ़ें

देवानंद संग भी एक्ट्रेस की जोड़ी हिट थी.

नई दिल्ली. राजेश खन्ना, दिलीप कुमार, शम्मी कपूर, देव आनंद जैसे स्टार्स के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस मुमताज का 70-80 के दशक में फिल्मों में बोलबाला था. मुमताज को फिल्मों में कास्ट करने के लिए मेकर्स हमेशा तैयार रहते थे. एक्ट्रेस ने कई सुपरस्टार्स के साथ कई सारी ब्लॉकबस्टर दी. बॉलीवुड के 2 सुपरस्टार्स ने एक्ट्रेस के सामने शादी का प्रस्ताव तक रखा था, लेकिन मुमताज ने ऑफर ठुकराते हुए एक विदेशी बिजनेसमैन से शादी की.

मुमताज ने अपने हालिया इंटरव्यू में अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में बात करते हुए कहा कि वो अपने पति की सच्चाई और ईमानदारी की दिल से इज्जत करती हैं. एक्ट्रेस ने सरेआम अपने पति और अपने एक्सट्रा-मैरिटल अफेयर के बारे में खुलकर बात की. अपनी जिंदगी के पन्नों को पलटते हुए मुमताज ने कहा कि उनकी लाइफ में एक दौर ऐसा था जब वो शादीशुदा होते हुए भी खुदको अकेला और तन्हा महसूस करती थीं.

मुमताज ने शम्मी कपूर के प्रपोजल को ठुकरा दिया था
दारा सिंह, शम्मी कपूर और फिरोज खान जैसे सितारों ने मुमताज को शादी के लिए प्रपोज किया था, लेकिन एक्ट्रेस ने इन सभी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. मुमताज ने पिंकविला के साथ बात करते हुए कहा कि वो किसी के साथ प्यार में नहीं थीं. हालांकि एक्ट्रेस ने माना कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो अपने को-स्टार्स को छोड़कर एक बिजनेसमैन से शादी करेंगे, लेकिन उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.

Mumtaz, highest paid actress of 60 70s Mumtaz, Mumtaz quit acting for millionaire Mayur Madhvani, Mumtaz husband Mayur Madhvani, Mumtaz in laws made condition of not working for marriage, why mumtaz quit acting, Mumtaz age, Mumtaz husband, Mumtaz family, Mumtaz Films, mumtaz shammi kapoor, मुमताज, मुमताज ने क्यों छोड़ी एक्टिंग, मुमताज के ससुरालवालों ने रखी थी शर्त, क्यों मुमताज ने की शादी, लालची नहीं थे मुमताज के घरवाले, कौन हैं मुमताज के पति

पति ने खुद सुनाई थी बेवफाई की दास्तां
मुमताज ने साल 1974 में युगांडा बेस्ड मयूर माधवानी से शादी की. शादी करते ही एक्ट्रेस ने फिल्मों से हमेशा के लिए दूरी बना ली और वो अपने परिवार के साथ बिजी हो गईं. एक्ट्रेस की जिंदगी में एक ऐसा दौर भी आया था जब उनके पति ने आकर उन्हें अपने एक्ट्रा-मैरिटल अफेयर के बारे में बताया था. मुमताज के पति मयूर माधवानी का अमेरिका में एक लड़की के साथ अफेयर था और उन्होंने खुद आकर इसे एक्ट्रेस के सामने कबूल किया था.

बहक गई थीं एक्ट्रेस
एक्ट्रेस ने कहा कि वो इस घटना से बुरी तरह टूट गई थीं. उनका दिल ऐसा टूटा था कि वो सबकुछ छोड़कर भारत वापस आ गई थीं. मुमताज कहती हैं, ‘मैं थोड़ी रूबाबवाली थी. मुझे दुख हुआ था और जब आप कांटों के बीच होते हो तो आपके सामने कोई गुलाब लेकर आता है, तो आप बहक जाते हैं;. जिंदगी के मुश्किल दौर में मुमताज की मुलाकात एक खास शख्स से हुई थी जिसे वो महज एक फेज बताते हुए कहतीं हैं कि कुछ भी सीरियस नहीं था.

homeentertainment

जिस हीरोइन ने राजेश खन्ना संग दी 10 ब्लॉकबस्टर, उसका पति था बेवफा

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18